Edited By Rahul Rana, Updated: 05 Oct, 2025 12:02 PM

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने मशहूर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते और शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। धनश्री ने अपने और चहल के रिश्ते की शुरुआत से लेकर टूटने तक के सफर को विस्तार से साझा किया।
बॉलीवुड डेस्क: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने मशहूर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते और शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। धनश्री ने अपने और चहल के रिश्ते की शुरुआत से लेकर टूटने तक के सफर को विस्तार से साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके दिल में अब भी चहल के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है, साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते में आए बदलाव और कठिनाइयों के बारे में भी खुलकर बात की।
रिश्ता हुआ था अरेंज मैरिज से
शो के दौरान कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी के साथ बातचीत में धनश्री ने कहा कि उनका रिश्ता प्यार और अरेंज मैरिज का अनोखा संगम था। उन्होंने बताया कि चहल बिना डेटिंग के सीधे शादी करना चाहते थे, जबकि उन्हें इस तरह की योजना की कल्पना भी नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे मिलने वाले प्यार ने धनश्री को भी इस रिश्ते को स्वीकार करने पर मजबूर कर दिया।
रोका के बाद नजर आया बदलाव
धनश्री ने बताया, "हमने अगस्त 2020 में रोका किया और दिसंबर 2020 में शादी कर ली। उस दौरान हम साथ यात्रा करते रहे और समय बिताते रहे। लेकिन फिर मैंने उनके व्यवहार में हल्के-फुल्के बदलाव देखे। जब लोग किसी चीज़ को पाना चाहते हैं और वह चीज़ उन्हें मिल जाती है, तो उनका व्यवहार बदल जाता है।"

खुद को दिया पूरा मौका
धनश्री ने कहा कि उन्होंने पूरी कोशिश की और रिश्ते पर भरोसा बनाए रखा। उन्होंने माना, "मैं अपने आस-पास के लोगों को बहुत मौके देना पसंद करती हूं, लेकिन अब मैं इससे उबर गई हूं। मैंने अपनी तरफ से 100% देने की कोशिश की।"
रिश्ते में तीसरे व्यक्ति को लेकर इमोशनल प्रतिक्रिया
अर्जुन बिजलानी के सवाल पर कि क्या इस रिश्ते में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल था और क्या वे फिर दोस्त बन पाएंगे, धनश्री ने जवाब दिया, "हम इस बारे में बाद में बात करेंगे। मुझे हमेशा चिंता रहेगी, यह चिंता कभी खत्म नहीं होगी।" इस बात को कहते हुए वह काफी इमोशनल हो गईं।
शादी से तलाक तक का सफर
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में गुड़गांव में शादी की थी। लेकिन फरवरी 2025 में दोनों ने तलाक ले लिया। बताया गया कि वे 2022 से अलग रह रहे थे। यह रिश्ता कई उतार-चढ़ाव से गुजरता रहा, और अब दोनों अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ चुके हैं।