‘धड़क 2’ ट्रेलर: दिखा इश्क में ऐसा जुनून सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ त्रिप्ति डिमरी प्यार में मरने को तैयार

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 11 Jul, 2025 08:48 PM

dhadak 2 trailer tripti dimri s emotional avatar with siddhant chaturvedi

धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और इसमें पूरी तरह से सिद्धांत चतुर्वेदी का दबदबा है। यह अब तक की उनकी सबसे इमोशनल परफॉर्मेंस मानी जा रही है...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 6 साल बाद धड़क का सीक्वल धड़क 2 (Dhadak 2) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। पहली फिल्म में कहानी दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार को दिखाया जाता है, लेकिन इस बार कहानी जात-पात के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है। 

करण जौहर निर्मित धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। दोनों पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 11 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें पूरी तरह से सिद्धांत चतुर्वेदी का दबदबा है। यह अब तक की उनकी सबसे इमोशनल परफॉर्मेंस मानी जा रही है, जिसमें वह प्यार और विरासत के बीच उलझे नीलेश के किरदार को एक अनोखे दर्द और गहराई के साथ जीवंत करते हैं।

इस फिल्म में इंटेंसिटी, नर्मी और टूटे हुए दिल की एक खामोश चीख है — और सिद्धांत सिर्फ नीलेश का किरदार नहीं निभाते, वो उसे जीते हैं। उनकी आंखों में छुपा दर्द, आवाज में ठहराव और चेहरे पर जमी चुप्पी, एक ऐसा किरदार बनाती है जो आपके दिल तक उतर जाता है।

सिद्धांत का अभिनय इस किरदार में सिर्फ एक्सप्रेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह पूरी तरह से उसमें डूबे हुए नज़र आते हैं। हर एक नज़र, हर एक सांस, जैसे उन्होंने उस किरदार की पीड़ा को महसूस किया हो। ट्रेलर यह दिखाता है कि सिद्धांत ने शूटिंग के दौरान खुद को अलग-थलग रखा, नीलेश की तन्हाई को समझा और हर सीन के बाद उस इमोशनल बोझ को अपने साथ घर तक ले गए।

ट्रेलर में उनका हर सीन, हर फ्रेम, दर्शकों को नीलेश की कहानी में खींच लेता है — एक ऐसी कहानी, जो प्यार से शुरू होकर विद्रोह, दर्द और गहरे आत्मसंघर्ष से होकर गुजरती है। बिना किसी ओवरड्रामा के, वह इमोशन को बेहद रियल अंदाज़ में पेश करते हैं।

वहीं, उनके अपोजिट त्रिप्ति डिमरी अपने किरदार में एक खामोश ताकत और गहराई लेकर आती हैं। सिद्धांत और त्रिप्ति की केमिस्ट्री ट्रेलर में उतनी ही सशक्त लगती है — कहीं नर्म तो कहीं तूफानी। उनके बीच की टेंशन और समझदारी इस कहानी को सिर्फ एक लव स्टोरी से कहीं आगे ले जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!