Edited By suman prajapati, Updated: 02 Nov, 2025 04:57 PM

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर को गंभीर बीमारियों से जूझने के बाद निधन हो गया। उनके निधन से उनके करीबियों और परिवार को बड़ा झटका लगा है। वहीं, हाल ही में सतीश शाह की को-स्टार और मशहूर...
मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर को गंभीर बीमारियों से जूझने के बाद निधन हो गया। उनके निधन से उनके करीबियों और परिवार को बड़ा झटका लगा है। वहीं, हाल ही में सतीश शाह की को-स्टार और मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने उन्हें याद किया है और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सतीश शाह की याद में पोस्ट शेयर करते हुए दीप्ति नवल ने लिखा- ‘हमारे बेहद प्यारे दोस्त सतीश शाह को अलविदा कह रही हूं, जिनके साथ मैंने ‘साथ-साथ’ में काम किया था। मुझे उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया है। वह एक बेहतरीन अभिनेता थे, जिन्हें हर कोई पसंद करता था।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘सतीश को संगीत और पुराने गाने बहुत पसंद थे। अक्सर वह मुझे व्हाट्सएप पर गाने शेयर करते थे, लेकिन हाल ही में हमारा संपर्क टूट गया था। मेरा पहला अभिनय अनुभव सतीश के साथ ही रहा।’
आगे दीप्ति ने सतीश शाह की पत्नी मधु शाह के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा- ‘मधु के प्रति मेरी संवेदनाएं, सतीश जी की आत्मा को शांति मिले।’

बता दें, 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘साथ-साथ’ में दीप्ति नवल एक्टर सतीश शाह के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने फारूक शेख के साथ लीड रोल निभाया था, जबकि सतीश शाह और अन्य कलाकारों ने सहायक भूमिकाएं निभाई थी।