Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2024 12:28 PM
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल 8 सितंबर को बेटी दुआ पादुकोण सिंह को जन्म दिया था। इस वक्त वह अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और मैटरनिटी लीव पर हैं। इसी बीच दीपिका ने अपनी निजी...
मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल 8 सितंबर को बेटी दुआ पादुकोण सिंह को जन्म दिया था। इस वक्त वह अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और मैटरनिटी लीव पर हैं। इसी बीच दीपिका ने अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता देते हुए करियर से ब्रेक लेने का फैसला लिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया कि फिलहाल वह बेटी की देखभाल के लिए करियर से ब्रेक ले रही हैं और फिल्मों में वापसी में थोड़ा समय लगेगा।
इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा, "मैं फिलहाल कोई बाहरी मदद नहीं लेना चाहती। मैं अपनी बेटी दुआ के साथ समय बिताना चाहती हूं और नैनी के भरोसे नहीं रहना चाहती। ऐसे में मुझे काम पर वापस लौटने में थोड़ा समय लगेगा।"
बता दें, दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह संग शादी रचाई थी और शादी के छह साल बाद कपल ने बेटी का स्वागत किया, जिसके आगमन से कपल की लाइफ खुशियों से भर गई है। वहीं, दीपिका और रणवीर की साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, और पद्मावत शामिल हैं।