Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 Dec, 2024 02:28 PM
सैयामी खेर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी ट्रिप का भरपूर आनंद ले रही हैं और अपनी बकेट लिस्ट के बड़े-बड़े सपनों को पूरा कर रही हैं। क्रिकेट के प्रति उनके प्यार और एडवेंचर के जुनून ने इस यात्रा को और भी खास बना दिया है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सैयामी खेर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी ट्रिप का भरपूर आनंद ले रही हैं और अपनी बकेट लिस्ट के बड़े-बड़े सपनों को पूरा कर रही हैं। क्रिकेट के प्रति उनके प्यार और एडवेंचर के जुनून ने इस यात्रा को और भी खास बना दिया है।
हाल ही में सैयामी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का रोमांचक अनुभव लिया। एक बड़ी क्रिकेट फैन होने के नाते, सैयामी ने न केवल मैच देखा बल्कि इसे सारा तेंदुलकर, ईशान खट्टर, कबीर खान, मिनी माथुर, प्राची देसाई, जहीर खान और सागरिका घाटगे जैसे दोस्तों के साथ मनाया।
क्रिकेट का मज़ा लेने के अलावा, सैयामी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नज़र आईं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत वाइल्डलाइफ को करीब से देखा, जिसमें एक प्यारे कोआला को गोद में लेना और कंगारुओं को खाना खिलाना शामिल था। सैयामी ने इस अनुभव को "एक बार जीवन में करने वाला अनुभव' बताया।
अपनी इस यात्रा को लेकर सैयामी ने कहा, "मुझे ऑस्ट्रेलिया आना हमेशा बहुत खास लगता है। यहां मेरी फिल्म 'घूमर' का इंटरनेशनल प्रीमियर हुआ था और तब से मैं तीन बार यहां आ चुकी हूं। इस बार मैंने वो सब किया जो बचपन से मेरा सपना था—भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच गाबा में देखना, जो बेहद जोशीला अनुभव था, से लेकर यहां की खूबसूरत वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर करना, सर्फिंग और डाइविंग करना। एक कोआला को गोद में लेना और कंगारुओं को खाना खिलाना बहुत ही प्यारा अनुभव था। मैं ढेर सारी खूबसूरत यादें लेकर वापस जा रही हूं!'
सैयामी का एडवेंचर और जिंदगी जीने का जज़्बा इस ट्रिप में साफ झलकता है। स्टेडियम से लेकर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों तक, सैयामी ने हर पल को दिल से जिया और अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय बिताया।