Edited By Rahul Rana, Updated: 14 Jul, 2025 03:49 PM

टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है। दीपिका का 14 घंटे लंबा ऑपरेशन हुआ था, जिसमें स्टेज 2 लिवर ट्यूमर को हटाया गया। डॉक्टरों ने उनके शरीर से टेनिस बॉल जितना ट्यूमर निकाल दिया,...
बॉलीवुड डेस्क: टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है। दीपिका का 14 घंटे लंबा ऑपरेशन हुआ था, जिसमें स्टेज 2 लिवर ट्यूमर को हटाया गया। डॉक्टरों ने उनके शरीर से टेनिस बॉल जितना ट्यूमर निकाल दिया, लेकिन अब एक्ट्रेस टारगेट थेरेपी ट्रीटमेंट के बाद इसके साइड इफेक्ट्स से जूझ रही हैं।
टारगेट थेरेपी का असर और साइड इफेक्ट्स
दीपिका ने 10 जुलाई को टारगेट थेरेपी ट्रीटमेंट शुरू किया। इस उपचार के दौरान उनके मुंह में छाले और अन्य समस्याएं देखने को मिली हैं। उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें डॉक्टर्स ने हाइड्रेटेड रहने, अच्छा और पौष्टिक खाना खाने की सलाह दी है। इसके अलावा, त्वचा में सूखापन और छालों के कारण उन्हें ग्लव्स पहनने और हमेशा मोजे पहनकर रहने को कहा गया है ताकि संक्रमण न हो।
14 घंटे की सर्जरी और ट्यूमर का खतरा
दीपिका कक्कड़ ने लिवर ट्यूमर के चलते एक लंबी और जटिल सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद उनके पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि ट्यूमर की पुनरावृत्ति का खतरा बना हुआ है। इसलिए एक्ट्रेस को विशेष सावधानी बरतनी होगी। वे स्वस्थ रहने के लिए अपनी डाइट में ज्वार की रोटी, दाल, सब्जी, चावल और दही शामिल कर चुकी हैं, साथ ही मिर्च-मसाले और तेल युक्त खाना पूरी तरह से छोड़ दिया है। इसके साथ हल्का-फुल्का व्यायाम भी कर रही हैं।
कमजोर होती ताकत, बेटे को गोद में नहीं उठा पा रहीं दीपिका
दीपिका ने अपने व्लॉग में फैंस को बताया कि शुरुआत में उन्हें ठीक महसूस हुआ, लेकिन कुछ ही दिनों में कमजोरी आ गई। उनके जीभ पर भी छाले पड़ गए हैं, जिससे बात करना और खाना भी मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाली बात यह है कि वे अभी तक अपने बेटे रुहान को गोद में नहीं उठा पा रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं बस इतना चाहती हूं कि मैं फिर से अपने बेटे रुहान को गोद में उठा सकूं, लेकिन फिलहाल मेरे पास इतनी ताकत नहीं है।”
शोएब इब्राहिम का सपोर्ट
दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम लगातार उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं और उनकी रिकवरी में मदद कर रहे हैं। उन्होंने फैंस से भी अपील की है कि वे दीपिका की सेहत के लिए प्रार्थना करें।