बर्थडे पर बेटे को गले लगाने के लिए तड़प रही हैं रूपाली गांगुली, बोली- 'जन्मदिन के लिए छुट्टी मांगी थी लेकिन कोरोना हो गया...

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2021 10:45 AM

covid 19 positive rupali ganguly aka anupamaa wish to see her son

सीरियल ''अनुपमा'' फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का टेस्ट हाल ही COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था। टेस्ट पाॅजिटिव आने के बाद से ही वह होम क्वारंटाइन हैं। हाल ही में कोरोना से जंग लड़ रही एक्ट्रेस ने एक न्यूज चैनल से बात की। इस दौरान उन्होंने इच्छा जताई की...

मुंबई: सीरियल 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का टेस्ट हाल ही COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था। टेस्ट पाॅजिटिव आने के बाद से ही वह होम क्वारंटाइन हैं। हाल ही में कोरोना से जंग लड़ रही एक्ट्रेस ने एक न्यूज चैनल से बात की। इस दौरान उन्होंने इच्छा जताई की वह बर्थडे पर बेटे से मिलना चाहती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रूपाली आज यानि 5 अप्रैल को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रूपाली गांगुली ये भी कहा कि उन्होंने अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए छुट्टी ली थी लेकिन उन्हें कोरोना हो गया।

PunjabKesari

मीडिया से बात करते हुए रूपाली ने कहा- 'मैंने अपने बर्थडे पर छुट्टी मांगी थी जो कि 5 अप्रैल को है। ताकि उस दिन और अगले दिन मैं अपने परिवार के साथ कुछ खास समय बिता सकूं। खास कर अपने बेटे, पति और मां के साथ। मैंने बर्थडे के लिए कई प्लान बनाए थे। लेकिन  मुझे पता चला कि जब मैं  अपनी इस प्लानिंग में बिजी थी तो भगवान मुझ पर हंस रहे थे। यह जानते हुए कि आने वाले दिनों में मेरे लिए क्या प्लान था।'

PunjabKesari

 

बेटे को बेहद मिस कर रही हैं रूपाली 

रूपाली ने आगे कहा-'शुक्र है कि मैं अपने अपार्टमेंट में नहीं हूं क्योंकि तब सिर्फ एक कमरे तक ही सीमित रह जाती थी। साथ ही मेरे परिवार के सदस्यों के लिए भी इस तरह की नजदीकी में रहना मुश्किल हो जाता। नकारात्मक परीक्षण के बाद सबसे पहले मैं अपने बेटे को गले लगाना और किस करना चाहूंगी।'

PunjabKesari

परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट आई नेगिटिव 

रूपाली ने आगे कहा- मैं अपने बेटे की सुरक्षा के लिए बहुत डर गई थी लेकिन मेरे परिवार के अन्य सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई। मेरी रिपोर्ट आने से ठीक एक रात पहले, मेरा बेटा दूसरे कमरे से आया था और मेरे बगल में सोया था। उसने मुझे गले लगाया और सो गया। मैं प्रार्थना कर रहा थी कि वो ठीक हो और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। बता दें कि अनुपमा के सेट से रूपाली गांगुली के अलावा शो के प्रोड्यूसर राजन शाही, एक्टर सुधांशु पांडे और आशीष मेहरोत्रा कोरोना की चपेट में आए हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!