ये है 'सितारे जमीन पर' के सितारे आशीष पेंढसे उर्फ सुनील गुप्ता का किशोर कुमार से कनेक्शन

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 20 May, 2025 02:20 PM

connection of sitare zameen par star ashish pedse with kishore kumar

जब से सितारे ज़मीन पर का मजेदार और दिलचस्प ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब से सितारे ज़मीन पर का मजेदार और दिलचस्प ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तब से दर्शकों में फिल्म को लेकर ज़बरदस्त एक्साइटमेंट है। लोग हंसी-मजाक और प्यार से भरी इस कहानी के ट्रेलर को देखने के बाद उसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। तारे ज़मीन पर के इस स्पिरिचुअल सीक्वल को लेकर मेकर्स भी लगातार नए-नए किस्से सामने ला रहे हैं, जिससे फिल्म की हाइप और बढ़ गई है। अब फिल्म से एक और सितारा इंट्रोड्यूस हुआ है - आशीष पेंढसे उर्फ़ सुनील गुप्ता, जो इस कहानी में अपनी अलग चमक बिखेरने वाले हैं।

आशीष पेंढसे, जो मध्य प्रदेश के खंडवा शहर से हैं, जहां से महान गायक किशोर कुमार भी हैं, वह अपनी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। आशीष अपनी पहली फिल्म सितारे ज़मीन पर में आमिर खान के साथ नजर आएंगे। वह एक खुशमिजाज और बेहद आत्मविश्वासी लड़के हैं, जो जीवन की चुनौतियों को खुशी से स्वीकार करता है। आशीष और उनके साथ नौ अन्य युवा कलाकार इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस का जलवा दिखाएंगे। फिल्म में आशीष सुनील गुप्ता नाम के सिक्योरिटी गार्ड का किरदार निभा रहे हैं। सितारे ज़मीन पर के डायरेक्टर हैं आर.एस. प्रसन्ना और प्रोड्यूसर आमिर खान हैं। यह फिल्म आमिर खान की 2007 में आई तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल है।

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे ज़मीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!