Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Dec, 2024 01:37 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर ठग सुकेश चंद्रशेखर की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। सुकेश आए दिन जैकलीन फर्नांडिस के लिए जेल से लव-लेटर भेजता हैं। ऐसे में सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन के लिए क्रिसमस पर लेटर लिखा जिसकी तस्वीरें सोशल...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर ठग सुकेश चंद्रशेखर की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। सुकेश आए दिन जैकलीन फर्नांडिस के लिए जेल से लव-लेटर भेजता हैं। ऐसे में सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन के लिए क्रिसमस पर लेटर लिखा जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। इस लेटर में सुकेश जैकलीन के लिए काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं।
पत्र में सुकेश ने लिखा-'एक-दूसरे के दूर रहने के बाद भी, मुझे कोई तुम्हारा सांता क्लॉज खेलने से नहीं रोक सकता है। मेरी जान, तुम्हारे लिए मेरे पास बहुत ही स्पेशल क्रिसमस है।'
सुकेश ने आगे लिखा-' बेबी गर्ल, क्रिसमस की शुभकामनाएं। माई लव, एक-दूसरे के साथ के बिना एक और खूबसूरत साल और सबसे पसंदीदा फेस्टिवल गुजर रहा है। हमारी आत्माएं कनेक्टेड हैं। तुमको क्रिसमस की बधाई देते वक्त, मैं हम दोनों के हाथ पकड़कर तुम्हारी आंखों में देखना फील कर सकता हूं। आज मैं तुम्हें वाइन की एक बॉटल से चौंकाने नहीं जा रहा हूं, मैं तुम्हें प्यार के देश 'फ्रांस' में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दे रहा हूं जहां के बारे में तुमने कभी ख्वाब देखे थे।'
सुकेश ने जैकलीन से मिलने की अपनी बेताबी का जिक्र करते हुए कहा-'मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर इस बाग में घूमने के लिए बेचैन हूं। दुनिया को लग सकता है कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं तुम्हारे प्यार में सचमुच क्रेज़ी हूं। मेरे बाहर आने तक इंतजार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी।'
सुकेश का यह लेटर और गिफ्ट देने की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।