Edited By Smita Sharma, Updated: 21 May, 2025 11:21 AM

मनोरंजन जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। खबर है कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने वाले कॉमेडी एक्टर जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है।उन्हें कई साल से एनबीसी टीवी सिटकॉम ‘चियर्स’ में बीयर-बेलिड बारफ्लाई नॉर्म की एमी-नामांकित सपोर्टिंग रोल के...
लंदन: मनोरंजन जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। खबर है कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने वाले कॉमेडी एक्टर जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है।उन्हें कई साल से एनबीसी टीवी सिटकॉम ‘चियर्स’ में बीयर-बेलिड बारफ्लाई नॉर्म की एमी-नामांकित सपोर्टिंग रोल के लिए पहचाना जाता था। जॉर्ज वेंडट के निधन की जानकारी उनकी प्रचारक मेलिसा नाथन ने एक बयान के जरिए दी है।
मेलिसा नाथन ने अपने बयान में बताया कि एक्टर के परिवार की ओर से पुष्टि की गई है कि जॉर्ज वेंडट का मंगलवार को लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है। उन्होंने अपने घर में सुबह-सुबह नींद में शांतिपूर्वक तरीके से दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 76 साल के थे। इस दुखद खबर के आने के बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

जॉर्ज वेंडट ने 1970 के दशक में अपने होमटाउन शिकागो के सेकंड सिटी इम्प्रोवाइजेशन कॉमेडी मंडली से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1980 के दशक में उन्होंने कई प्राइम-टाइम शो किए। 1982 में सीबीएस कॉमेडी ‘मेकिंग द ग्रेड’ से उन्हें पहचान मिली हालांकि ये शो सिर्फ 6 एपिसोड तक सीमित रहा। जॉर्ज वेंडट का सबसे पॉपुलर किरदार बीयर पीने वाले अकाउंटेंट नॉर्म पीटरसन का रहा। जॉर्ज वेंडट शो ‘चीयर्स’ के अलावा सैटरडे नाइट लाइव, द सिम्पसन्स और फ्लेच और फॉरएवर यंग जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।