Edited By suman prajapati, Updated: 13 Jul, 2021 03:40 PM

मशहूर एक्टर चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे का लंबी बीमारी के कारण 10 जुलाई को निधन हो गया। घर की बड़ी सदस्य के दुनिया से चले से उनका परिवार काफी सदमे में है। वह सोशल मीडिया पर स्नेहलता से जुड़ी यादें शेयर शकर उन्हें याद कर रहे हैं। इसी बीच चंकी...
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर एक्टर चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे का लंबी बीमारी के कारण 10 जुलाई को निधन हो गया। घर की बड़ी सदस्य के दुनिया से चले से उनका परिवार काफी सदमे में है। वह सोशल मीडिया पर स्नेहलता से जुड़ी यादें शेयर शकर उन्हें याद कर रहे हैं। इसी बीच चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे ने भी अपनी सासू मां संग कई तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया है। उनका ये पोस्ट अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
भावना पांडे द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों में सास-बहू की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। अन्य तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनन्या पांडे और रिसा पांडे बहुत छोटी हैं और अपनी दादी की गोद में हैं।
भावना पांडे पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सबसे अच्छी मां, सासू मां, मेरे बच्चों की दादी, हर संभव तरीके से प्रेरणा। आपको प्यार करते हैं। आपकी याद आती है। रेस्ट इन पीस।'
फैंस सास-बहू के इस प्यारे पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें, इससे पहले एक्ट्रेसेस अनन्या पांडे ने भी निधन के बाद अपनी दादी की याद में कुछ पुरानी फोटोज शेयर की थीं और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह काफी भावुक नजर आईं थीं।