Edited By suman prajapati, Updated: 05 Mar, 2025 01:49 PM

'आश्रम' सीजन 3 में एक बार फिर भोपा स्वामी की भूमिका निभाने वाले एक्टर चंदन रॉय सान्याल के किरदार को लेकर खूब चर्चा में हैं। सीरीज में उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, फैंस के मिले अपार प्यार और प्रशंसा से खुश होकर चंदन रॉय सान्याल ने...
मुंबई. 'आश्रम' सीजन 3 में एक बार फिर भोपा स्वामी की भूमिका निभाने वाले एक्टर चंदन रॉय सान्याल के किरदार को लेकर खूब चर्चा में हैं। सीरीज में उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, फैंस के मिले अपार प्यार और प्रशंसा से खुश होकर चंदन रॉय सान्याल ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
चंदन रॉय सान्याल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रोम एक दिन में नहीं बना था! अभिनय एक व्यवस्थित अनुशासन है, वर्षों का अभ्यास," इस बात पर जोर देते हुए कि अभिनय के लिए वर्षों के समर्पण और अभ्यास की आवश्यकता होती है।
उन्होंने अपने किरदार भोपा स्वामी के साथ अपने जुड़ाव को स्वीकार किया और अपने सह-कलाकार बॉबी देओल के साथ सावधानीपूर्वक की गई तैयारी को उनके प्रदर्शन की सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "हमने पूरी तरह से तैयारी की और तभी आप सभी हमारे काम का आनंद ले सकते हैं।"

चंदन ने लिखा,अपने साथी बॉबी देओल के साथ खूब तैयारी की। फिर आपको मज़ा आया। जपनाम हमारे बॉस।