B'Day SPL: जब डायरेक्टर्स के नंबर चुराकर ये काम करते थे रणवीर सिंह

Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Jul, 2018 08:09 PM

birthday special know these unknown facts about ranveer singh

कम समय में ही बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की फेहरिस्त में शामिल हो चुके रणवीर सिंह का अाज 33वां जन्मदिन...

मुंबईः कम समय में ही बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की फेहरिस्त में शामिल हो चुके रणवीर सिंह का अाज 33वां जन्मदिन है। अपने हुनर और कौशल के दम पर छाने वाले रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई,1985 को मुंबई में हुआ था। रणवीर ने कुछ ही समय में अपनी अदाकारी के कौशल के दम पर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शामिल हो गए। फिल्म बैड बाजा बारात से बॉलीवुड में डेब्यु करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक-एक कर फिल्म जगत की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ काम कर बॉलीवुड में छा गए।  
PunjabKesari
इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किए गए। वर्ष 2012 में उन्हें एक बार फिर से यशराज फिल्मस की फिल्म लेडिज वर्सेज रिकी बहल में काम करने का अवसर मिला। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। रणवीर की तीसरी फिल्म लुटेरा प्रदर्शित हुई। फिल्म ने टिकट खिड़की पर औसत सफलता हासिल की लेकिन उनका अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया। वर्ष 2013 में रणबीर सिंह की एक और सुपरहिट फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला प्रदर्शित हुई। 

बता दें कि रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कितनी बार मेहनत से बनाए गए उनके पोर्टफोलियो को डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उसे कचरे के डिब्बे में डाल देते थे। काम पाने के लिए रणवीर ने कई बार रेस्टोरेंट और नाइट क्लब्स में फिल्ममेकर्स का पीछा करते थे। उन्होंने बताया कि कई बार तो काम पाने के लिए दूसरों के फोन से डायरेक्टर्स के नंबर चुराया करता था। नंबर पर रोजाना मैसेज डालते थे कि वो काम पाना चाहते हैं।

अपने पहले ब्रेक के बारे में बात करते हुए रणवीर ने बताया था कि तकरीबन 8-10 महीने के बाद उन्हें शानू की कॉल आई और उन्होंने कहा कि यशराज फिल्म्स एक नए लड़के की तलाश में हैं। वो फिर ऑडिशन के लिए गए और उन्होंने अपना 100 फीसदी दिया, जिसके बाद उन्हें फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में काम करने का मौका मिला। लेकिन इस पर भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा था क्योंकि उस फिल्म में अनुष्का शर्मा थीं जो पहले से स्टार बन चुकीं थी।
PunjabKesari
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की। वर्ष 2014 में रणबीर सिंह को एक बार फिर से यशराज बैनर तले बनी फिल्म गुंडे में काम करने का अवसर मिला। कोल माफियाओं के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म में रणबीर सिंह ने अपनी चॉकलेटी इमेज से अलग हटकर मवाली गुंडे की भूमिका निभाई। फिल्म में उनका यह अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया। गुंडे टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। रणबीर सिंह की वर्ष 2015 में दिल धड़कने दो और बाजीराव मस्तानी जैसी हिट फिल्म प्रदर्शित हुई है। रणवीर सिंह की इस वर्ष पद्मावती प्रदर्शित हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!