मैटरनिटी फैशन में नंबर वन है रिहाना,Mom To Be पाॅप स्टार ने फ्लोर-लेंथ ड्रेस में फ्लाॅन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Aug, 2025 03:33 PM

pregnant rihanna is raising bar again when it comes maternity fashion

जब भी मैटरीनिटी फैशन की बात आती है तो जहन में पाॅप स्टार रिहाना का नाम सबसे पहले आता है। मंगलवार, 5 अगस्त को 37 वर्षीय Fenty ब्रांड की फाउंडर रिहाना लॉस एंजेलिस की सड़कों पर एक बेहद स्टाइलिश अवतार में नज़र आईं।

लंदन:जब भी मैटरीनिटी फैशन की बात आती है तो जहन में पाॅप स्टार रिहाना का नाम सबसे पहले आता है। मंगलवार, 5 अगस्त को 37 वर्षीय Fenty ब्रांड की फाउंडर रिहाना लॉस एंजेलिस की सड़कों पर एक बेहद स्टाइलिश अवतार में नज़र आईं।

PunjabKesari

उन्होंने एक फ्लोर-लेंथ पेस्टल कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें स्ट्रक्चर्ड नेकलाइन थी। इस बिना बाजू वाली ड्रेस में गुलाबी और पीले रंग का पैटर्न था जिसमें हल्का बेबी ब्लू और नियॉन येलो टच भी शामिल था।

PunjabKesari

रिहाना ने अपने लुक को बड़े झुमकों और एक गुलाब के आकार की अंगूठी से एक्सेसराइज़ किया। वहीं स्टाइल में कैज़ुअल ट्विस्ट लाने के लिए उन्होंने  लाइम ग्रीन स्नीकर्स पहने थे।

PunjabKesari

रिहाना ने अपने बालों को आधे पीछे की ओर बांधा हुआ रखा था जिससे उनका चेहरा खूबसूरती से उभर कर सामने आ रहा था। उन्होंने सॉफ्ट पिंक टोन वाला मेकअप किया था जिसमें हल्का ब्लश, गुलाबी लिपस्टिक और नेचुरल ग्लो शामिल था  जो उनके पूरे लुक को एक निखर रहा था।

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!