Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Aug, 2025 03:33 PM

जब भी मैटरीनिटी फैशन की बात आती है तो जहन में पाॅप स्टार रिहाना का नाम सबसे पहले आता है। मंगलवार, 5 अगस्त को 37 वर्षीय Fenty ब्रांड की फाउंडर रिहाना लॉस एंजेलिस की सड़कों पर एक बेहद स्टाइलिश अवतार में नज़र आईं।
लंदन:जब भी मैटरीनिटी फैशन की बात आती है तो जहन में पाॅप स्टार रिहाना का नाम सबसे पहले आता है। मंगलवार, 5 अगस्त को 37 वर्षीय Fenty ब्रांड की फाउंडर रिहाना लॉस एंजेलिस की सड़कों पर एक बेहद स्टाइलिश अवतार में नज़र आईं।
उन्होंने एक फ्लोर-लेंथ पेस्टल कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें स्ट्रक्चर्ड नेकलाइन थी। इस बिना बाजू वाली ड्रेस में गुलाबी और पीले रंग का पैटर्न था जिसमें हल्का बेबी ब्लू और नियॉन येलो टच भी शामिल था।

रिहाना ने अपने लुक को बड़े झुमकों और एक गुलाब के आकार की अंगूठी से एक्सेसराइज़ किया। वहीं स्टाइल में कैज़ुअल ट्विस्ट लाने के लिए उन्होंने लाइम ग्रीन स्नीकर्स पहने थे।

रिहाना ने अपने बालों को आधे पीछे की ओर बांधा हुआ रखा था जिससे उनका चेहरा खूबसूरती से उभर कर सामने आ रहा था। उन्होंने सॉफ्ट पिंक टोन वाला मेकअप किया था जिसमें हल्का ब्लश, गुलाबी लिपस्टिक और नेचुरल ग्लो शामिल था जो उनके पूरे लुक को एक निखर रहा था।
