Bigg Boss 19: सलमान के कुनिका को समर्थन करने पर बेटे अयान ने दी सफाई, कहा-सपोर्ट हमेशा सही नीयत पर ही मिलता है

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Sep, 2025 02:47 PM

bigg boss 19 salman s son ayan clarified on supporting kunickaa

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रही हैं, जहां वो अपने बेबाक अंदाज से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, कई लोगों को तो कुनिका का अंदाज बिलकुल पसंद नहीं आता, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि शो के होस्ट...

मुंबई. एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रही हैं, जहां वो अपने बेबाक अंदाज से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, कई लोगों को तो कुनिका का अंदाज बिलकुल पसंद नहीं आता, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि शो के होस्ट सलमान, कुनिका को सपोर्ट करते हैं। हाल ही में ऐसा सोचने वाले लोगों को लेकर कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने अपनी राय मीडिया के बीच शेयर की।

PunjabKesari

हाल ही में एक बातचीत में कुनिका के बेटे ने कहा- मैं बता दूं घर में मां का अंदाज बिलकुल अलग होता है, वो नाचती हैं, हंसती और मजाक करती रहती हैं। हमारे घर में हमेशा हंसी-मजाक का माहौल रहता है। जो लोग उनकी इमेज बनाते हैं या मीडिया में पोस्ट करते हैं, उन्हें यह नहीं समझ आता कि असली स्ट्रगल और दर्द क्या होता है? 


कुनिका के कुमार सानू के साथ लिव‑इन रिलेशनशिप और बाद में धोखा मिलने के बारे में अनाय ने कहा- जब मेरी मां ने उस बारे में खुलकर बात की, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं कोई किताब पढ़ रहा हूं। जैसे कोई अपनी बायोग्राफी बता रहा हो। मैं अपनी मां को सिर्फ मां के रूप में नहीं देखता बल्कि एक मोटिवेशनल स्पीकर, एक दोस्त के नजरिए से भी देखता हूं। आप सोच रहे होंगे कि मैं गुस्सा हुआ, जब मां ने कुमार सानू के बारे में बात की। सच यह है कि मैं अपने इमोशंस को साइड में रखता रहा, जो उन्होंने शेयर किया, वह उनके लिए जरूरी था। यह किसी के ओपिनियन के लिए नहीं था बल्कि खुद को बुरे दौर से बाहर निकालने के लिए था। मैंने सिर्फ यह देखा कि मेरी मां ने कितनी ताकत, आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ अपनी जिंदगी को जीया है। 

जब उनसे पूछा गया कि कई लोग मानते हैं कि सलमान खान कुनिका और आपके परिवार के लिए बायस्ड हैं। तो इस पर उन्होंने कहा- मेरी जर्नी बहुत धीरे-धीरे शुरू हुई। 14 साल की उम्र से मैंने एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया और लगातार ऑडिशन दिए। फिल्म ‘सिकंदर’ में पहली बार मुझे सलमान सर से मिलने का मौका मिला। मेरे गाने उनके पास पहुंचे और उन्होंने कहा, 'अयान, मुझे इसमें से एक गाना चाहिए। क्या तुम मेरे प्रोजेक्ट्स के लिए बनाओगे?' यह मौका किसी रिश्ते या परिवार के कारण नहीं मिला बल्कि मेहनत और टैलेंट की वजह से मिला। फिल्म के सेट पर 300 लोग थे लेकिन सलमान सर हर किसी के साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं और हमेशा देखते हैं कि किसी की नीयत सही है या नहीं। मेरी मां और सलमान सर की बातचीत या फेस‑टू‑फेस मिलना 25 साल से नहीं हुआ। लेकिन फिर भी अगर किसी की नीयत सही होती है तो सलमान सर मदद करने से पीछे नहीं हटते। यही उनकी इंसानियत है। वह बिना वजह किसी को फेवर नहीं करते हैं। देखिए, सपोर्ट हमेशा मेहनत और सही नीयत होने पर ही मिलता है।

मां के लिए विश मांगने पर कुनिका के बेटे ने कहा- मेरी मां 61 साल की हैं। अगर मुझे एक विश मांगने का मौका मिले, तो मैं यही चाहूंगा कि ‘बिग बॉस’ में उन्हें वो पल मिलें, जो उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी पूरी तरह महसूस नहीं किए। मैं चाहता हूं कि वह ऐसा महसूस करें, जैसे उनकी उम्र कुछ पल के लिए पीछे चली गई है और वो फिर से 35 की उम्र वाली खुशियां जी रही हों। यह शो उनके लिए सिर्फ एंटरटेनमेंट का मंच नहीं है, यह उनके लिए वह मौका है, जहां उन्हें फेम, प्यार और सम्मान मिल सके, जो उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बावजूद पूरी तरह से नहीं पाया है। मेरी मां ने हमेशा अपने काम में पूरी ईमानदारी दिखाई है। वह एक मिसाल हैं। अगर यह रियलिटी शो उन्हें खुशी और संतुष्टि दे सके, तो मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कोई नहीं होगी।  मैं चाहता हूं कि हर कोई समझे कि मेरी मां ने अपने जीवन में कितनी चुनौतियां झेली हैं। अगर आज उन्हें अलग पहचान और प्यार मिल सके, तो मैं दुनिया का सबसे खुशहाल इंसान बन जाऊंगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!