Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Sep, 2025 11:50 AM

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में नेहल चुडासमा घर से बेघर हुईं हालांकि, एलिमिनेशन में एक ट्विस्ट यह था।घर से बाहर जाने के बजाय नेहल को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया। सलमान के नाम लेने के बाद नेहल फूट-फूट कर रोने लगीं और अपनी दोस्तों फरहाना भट्ट और...
मुंबई: 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में नेहल चुडासमा घर से बेघर हुईं हालांकि, एलिमिनेशन में एक ट्विस्ट यह था।घर से बाहर जाने के बजाय नेहल को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया। सलमान के नाम लेने के बाद नेहल फूट-फूट कर रोने लगीं और अपनी दोस्तों फरहाना भट्ट और बसीर अली के गले लगकर रो पड़ीं। उन्होंने अभिषेक बजाज से माफी भी मांगी। अब नए एपिसोड का प्रोमो भी आ चुका है।
कुनिका और जीशान के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। अभिषेक ड्यूटी के लिए जीशान को बुलाने जाते हैं तो वो नहीं आते हैं और सो जाते हैं। तभी कुनिका बोल पड़ती हैं कि वो क्यों नहीं आएंगे। जीशान अंदर से उठकर गुस्से में आते हैं। तभी कुनिका कहती हैं- 'बाहर बुलाओ, कौन से राजा-महाराज हैं बाहर नहीं आ सकते।' जीशान ने कहा- 'कम बोला करो वरना कुनिका जी से कुनिका पर आ जाऊंगा।' कुनिका ने कहा, 'अपने आपको वासेपुर का गुंडा समझता है ना तो मैं भी मुंबई की महारानी हूं समझे।'
गौरतलब है कि शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने गौरव खन्ना को खरी-खोटी सुनाई। वहीं रविवार के एपिसोड में, उन्होंने अभिषेक बजाज के सामने उनके दोस्तों को लेकर कुछ बातें उठाईं। सलमान ने अशनूर और आवेज दरबार को नॉमिनेशन के दौरान अपने सबसे करीबी दोस्त अभिषेक बजाज को न बचाने के लिए फटकार लगाई। एपिसोड के अंत में, सलमान खान ने शहबाज बदेशा की तारीफ की जिन्होंने अपनी कॉमेडी, शरारतों और हल्के-फुल्के अंदाज से बिग बॉस के घर में लगातार मनोरंजन का तड़का लगाया।