Bigg Boss 19 हाउस में तख्तापलट: घरवालों ने कुनिका से छीनी कैप्टनसी, अशनूर कौर को मिली स्पेशल पावर

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Sep, 2025 09:37 AM

bigg boss 19 kunickaa sadanand loses captaincy after shocking twist

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' ने शुरुआत से ही ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ बना ली है इस सीजन का पहला हफ्ता बीत गया और अब दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है। इससे पहले महज दो दिन में ही कुनिका सदानंद से कैप्टेंसी छीन ली गई। जी हां, आखिर क्या, क्यों और कैसे हुआ... चलिए...

मुंबई: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' ने शुरुआत से ही ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ बना ली है इस सीजन का पहला हफ्ता बीत गया और अब दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है। इससे पहले महज दो दिन में ही कुनिका सदानंद से कैप्टेंसी छीन ली गई। जी हां, आखिर क्या, क्यों और कैसे हुआ... चलिए बताते हैं।

PunjabKesari

मालूम हो कि कैप्टेंसी टास्क में कुनिका अभिषेक और अशनूर को हराकर घर की पहली कप्तान बनी थीं लेकिन 'बिग बॉस' हाउस से आई लेटेस्ट खबर के मुताबिक अब कुनिका कैप्टन नहीं रही हैं।

PunjabKesari

दरअसल, बिग बॉस ने कुनिका सदानंद के इम्यूनिटी मिलने के पक्ष और विपक्ष में वोटिंग करवाई। ऐसे में  घरवालों ने मिलकर उनके खिलाफ वोटिंग की और फिर उनसे कैप्टेंसी छिन गई। ऐसे में कुनिका के हाथ से इम्यूनिटी भी निकल गई। ये सबकुछ खुद कुनिका के लिए भी काफी बड़ा झटका रहा।

'बिग बॉस' लाइवफीड के मुताबिक, कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी में पिछले कुछ दिनों में घर में काफी झगड़ा और तनानती देखने को मिली जो थमने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में कैप्टन होने के बावजूद हालात संभालने में नाकामयाब रहने पर बिग बॉस को ये निर्णय लेना पड़ा।

 

PunjabKesari

इन सबके बीच सवाल उठने लगे कि बिग बॉस हाउस का अगला कैप्टन कौन बना है? इसे लेकर घर के अंदर और बाहर शो के दर्शकों के बीच चर्चाएं तेज रहीं। X पेज लाइव फीड अपडेट के के अनुसार, घरवालों को आपसी सहमति से अशनूर कौर और अभिषेक बजाज में से किसी एक और अपना कैप्टन चुनना था। ऐसे में घरवालों ने सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट अशनूर कौर को अपना कप्तान चुन लिया। इसी के साथ अब अशनूर कौर घर की दूसरी कैप्टन बन गई और उन्हें इम्युनिटी पावर भी मिल गई।


 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!