Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Sep, 2025 04:35 PM

रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों पार्टी का माहोल है। शो में कभी पजामा पार्टी, कभी डिस्को पार्टी। वहीं अब घर में मूवी नाइट भी होस्ट की गई। जी हां, हालांकि ये मूवी नाइट थोड़ी अलग हो गई। दरअसल, इसमें घरवालों को लेकर बाहर क्या बातें हो रही हैं, ये...
मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों पार्टी का माहोल है। शो में कभी पजामा पार्टी, कभी डिस्को पार्टी। वहीं अब घर में मूवी नाइट भी होस्ट की गई। जी हां, हालांकि ये मूवी नाइट थोड़ी अलग हो गई। दरअसल, इसमें घरवालों को लेकर बाहर क्या बातें हो रही हैं, ये बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसका एक प्रोमो वायरल हो रहा है। घरवाले 'बिग बॉस नाइट' के बारे में सुनकर हैरान रह जाते हैं। प्रोमो में ये तो नहीं दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट्स को क्या क्या वीडियो दिखाया गया है लेकिन कुछ तो है जिससे किसी के चेहरे पर 12 बज गए हैं तो कोई रो पड़ा है।
प्रोमो वीडियो में 'बिग बॉस कहते हैं- 'बिग बॉस मूवी नाइट में आज घर के अंदर की कुछ बाहर की बातें देख लेते हैं।' ये सुनकर नीलम गिरि सहित बाकी के घरवाले शॉक्ड और एक्साइटेड नजर आते हैं।

शहबाज बादशाह कहते हैं, 'बिग बॉस क्या तीर मार रहे हो।' सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल चुडासमा भी दंग रह जाती हैं। अवेज दरबार के बारे में कुछ ऐसा दिखाया जाता है कि बसीर अली और जीशान कादरी की हंसी छूट जाती है।

इसके बाद दिखाया जाता है कि अवेज आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं जिसे सुनकर शहबाज, जीशान और बसीर तीनों भड़क जाते हैं।अवेज कहते हैं- 'पर्सनल बातें की हैं।' इसके बाद बसीर धमकी देते हुए कहते हैं- 'निकालू क्या हिस्ट्री?'
फिर दिखाया गया है कि अवेज की आंखों में आंसू आ जाते हैं। वो रोते हुए कहते हैं- 'ये क्या बातें कर रहे हैं लोग। फेक एलिगेशन कैसे लगा सकते हो। ये बहुत खराब लोग हैं यार।' अब लोग कयास लगा रहे हैं कि आखिर बसीर ने अवेज को किस लिए धमकी दी है। आखिर उनका क्या इतिहास है!