BB 16:'तूने मेरे बाप का नाम लिया, औकात देख अपनी' अर्चना गौतम को मारने दौड़े साजिद खान! टास्क के दौरान फिर दोनों में हुईं लड़ाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Nov, 2022 12:00 PM

bigg boss 16 fight between sajid khan and archana gautam

रियालिटी शो बिग बाॅस 16 में 23 नवंबर को एक टास्क होगा। इस टास्क के दौरान एक बार फिर अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होगा। दोनों 'बाप' पर कॉमेंट करने को लेकर आपस में भिडेंगे। इनकी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि अर्चना को साजिद मारने...


मुंबई: रियालिटी शो बिग बाॅस 16 में 23 नवंबर को एक टास्क होगा। इस टास्क के दौरान एक बार फिर अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होगा। दोनों 'बाप' पर कॉमेंट करने को लेकर आपस में भिडेंगे। इनकी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि अर्चना को साजिद मारने भी दौड़ते हैं। वहीं अर्चना भी साजिद से बिना डरे पंगा लेती हैं।इसका प्रोमो मेकर्स ने हाल ही में शेयर किया।

PunjabKesari

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि घर में राशन को लेकर एक टास्क चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स एक गाड़ी में बैठे हुए हैं। तभी साजिद खान अर्चना गौतम को लेकर कहते हैं- 'बाहर फेंकी गई है, रोते रोते.. नहीं मत निकालो।' साजिद की बात सुन अर्चना कहती हैं-'ब्लैकमेल करना तो कोई आपसे सीखे।' तभी साजिद कहते हैं- 'हकाले जाने वाले लोगों को लगता है कि उनका बाप चलाता है शो।'

PunjabKesari

अर्चना भी साजिद को करारा जवाब देती हैं और कहती हैं-'मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते। आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे।' अर्चना की बात सुनते ही साजिद खान को मिर्ची लग जाती है। वो गाड़ी से उतर जाते हैं और कहते हैं-'तूने मेरे बाप का नाम लिया चल उतर। औकात देख अपनी।'

PunjabKesari

फिर अर्चना भी गुस्से में आ जाती हैं और जवाब में कहती हैं-'मेरी मां पर बाद में जाना अपने बाप पर जा। फाड़कर रख दूंगी। चल निकल।'

PunjabKesari

ये सुनने के बाद साजिद अर्चना को मारने के लिए गुस्से से उनकी तरफ आगे बढ़ते हैं। बस फिर क्या था  घर में उथल-पुथल मच जाती है। शिव ठाकरे और एमसी स्टैन हमेशा की तरह साजिद को पकड़ने की कोशिश करते हैं। वहीं बाकी के घरवाले भी दोनों का बीच-बचाव करते हैं। 

PunjabKesari

प्रियंका-अंकित में झगड़ा

दूसरी तरफ घर में प्रियंका और अंकित के बीच भी झगड़ा होता है।प्रियंका अंकित के पास आती हैं और कहती हैं कि 'तूने जिंदगी में मुझे एक बार कॉफी लाकर दी है, वो भी गिना दी मुझे आज।' अंकित उनकी बात का जवाब देते हैं, लेकिन पास में बैठी अर्चना से बात करते हुए। वो कहते हैं, 'ये हमेशा सही होती है, हम हमेशा गलत होते हैं।' प्रियंका को अंकित की ये बात दिल पर लग जाती है। वो अंकित से अकेले में कहती हैं, 'मुझे आपका मजाक बहुत बुरा लगा। यहां पर मैंने अपने हिस्से की भी लड़ाई लड़ी है और तेरे हिस्से की भी।' इसके बाद प्रियंका इमोशनल हो जाती हैं। हालांकि अंकित उनसे माफी भी मांगते हैं।

 

ये कंटेस्टेंट हुए नाॅमिनेट

इस बार शिव ठाकरे राजा बने हैं। ऐसे में उन्होंने टीना दत्ता और निमृत कौर अहलूवालिया को 'शाही कुक' बनाया है जिसके चलते दोनों नॉमिनेशन से भी बच गई। इस हफ्ते सौंदर्या शर्मा, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर खान और एमसी स्टैन नॉमिनेटेड हैं। बता दें कि एमसी स्टैन को सजा के तौर पर चार हफ्ते का नॉमिनेशन मिला है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!