शादी के एक साल बाद पिता बने 'बिग बॉस 12' फेम दीपक ठाकुर, पत्नी ने दिया नन्ही परी को जन्म

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2025 05:24 PM

bigg boss 12 fame deepak thakur becomes a father a year after his marriage

साल 2025 महज कुछ दिनों में हम सबको अलविदा कह जाएगा। जहां यह साल कइयों के लिए काफी कठिन रहा। वहीं, कइयों को ये बेहद प्यारी, मीठी यादें देकर जा रहा है। इस लिस्ट में कई सेलिब्रेटीज का नाम भी शामिल आता है, जिन्होंने इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया...

मुंबई. साल 2025 महज कुछ दिनों में हम सबको अलविदा कह जाएगा। जहां यह साल कइयों के लिए काफी कठिन रहा। वहीं, कइयों को ये बेहद प्यारी, मीठी यादें देकर जा रहा है। इस लिस्ट में कई सेलिब्रेटीज का नाम भी शामिल आता है, जिन्होंने इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। वहीं, हाल में 2025 वर्ष बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर के लिए भी यादगार बन गया है, क्योंकि सिंगर अब एक प्यारे से बेटे के सिंगर बन चुके हैं। यह खुशखबरी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

PunjabKesari

 

दीपक ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पिता बनने की जानकारी दी और कहा कि आज मुझे जो महसूस हो रहा है उसे शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है। जिंदगी पीढ़ी दर पीढ़ी कैसे आगे बढ़ती है.कैसे एक नन्हा मुन्ना बालक समय के साथ बड़ा होता है, उसकी शादी होती है,और फिर उसके आँगन में किलकारी भी गूंजती हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur)

दीपक ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस साल का 16 दिसंबर मेरी ज़िंदगी की पटकथा में नया अध्याय जोड़ने आया। जी हाँ मेरे घर में साक्षात लक्ष्मी जी का आगमन हुआ। यकीन ही नहीं हो रहा कि गुज़रे वक्त के साथ मैं अब पिता बन गया हूं। मैं अब जाकर संपन्न हुआ, मैं और मेरा पूरा परिवार ख़ुशी से झूम रहा है।

उन्होंने आगे लिखा- मेरी धर्म पत्नी @_inehathakur_ ❤️ ने ख़ुद अपार कष्ट सहन करने के बाद मुझे वो सौगात दिया है कि मैं ख़ुशी से फूले नहीं समा रहा। इस पूरी संघर्ष भरी यात्रा के लिए उसके चरणों में बार-बार बंदन करने को जी चाहता है। मुझे यह बात कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं की मुझे पिता बनाने वाली मेरी अर्धांगिनी के मैंने पैर छुए और उससे आशीर्वाद लिया, क्योंकि असहाय पीड़ा सहने वाली, गर्भ में नौ महीने साक्षात लक्ष्मी को पाल पोस कर और आपकी गोद में रख देने वाली कोई साधारण स्त्री नहीं होती है।

बता दें, बिग बॉस 12 से सुर्खियां बटोरने वाले दीपिका ठाकुर ने 24 नंवबर, 2024 में नेहा ठाकुर संग शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!