मम्मी-पापा बने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, एक्टर संजय की पत्नी जरीन का निधन..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Nov, 2025 07:03 PM

big news katrina kaif vicky become parents  sanjay khan wife zarine dies

बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंज गई हैं। कैटरीना पति विक्की के बच्चे का मां बन गई हैं। उन्होंने अपने पहले बच्चे के तौर पर एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। वहीं, एक्टर संजय खान की पत्नी और सुजैन खान...

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंज गई हैं। कैटरीना पति विक्की के बच्चे का मां बन गई हैं। उन्होंने अपने पहले बच्चे के तौर पर एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। वहीं, एक्टर संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन खान अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका 81 की उम्र में निधन हो गया। यह दुखद खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का 71 की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान
 
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नही रही। पिछली सदी के सातवें और आठवें दशक की एक्ट्रेस का गुरुवार को निधन हो गया। वह 71 साल की थीं और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई। सुलक्षणा के निधन से फिल्म और म्यूजिक जगत में शोक की लहर है।


 
'मैं ताउम्र तुम्हें प्यार करूंगी..फोटोग्राफर अनुनय सूद के निधन से गर्लफ्रेंड का टूटा दिल, बोलीं-समझ नहीं आ रहा जिंदगी में आगे कैसे बढूं

फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन 32 वर्षीय सूद के निधन की खबर से उनके फैंस को गहरा धक्का लगा। वहीं, बताया जा रहा है कि अनुनय मॉडल, एक्टर और क्रिएटर शिवानी परिहार के साथ रिलेशनशिप में थे। ऐसे में अनुनय की मौत की खबर से शिवानी बुरी तरह टूट गई हैं। फोटोग्राफर की मौत के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक मैसेज लिखा और उन्हें अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया।


कौशल परिवार में गूंजी बच्चे की किलकारीः पापा बने विक्की कौशल, पत्नी कैटरीना कैफ ने दिया प्यारे से बेटे को जन्म

 बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंज गई हैं। कैटरीना पति विक्की के बच्चे का मां बन गई हैं। उन्होंने अपने पहले बच्चे के तौर पर एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। यह गुड न्यूज विक्की कौशल ने खुद शुक्रवार, 7 नवंबर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है, जिसके बाद कपल को लगातार पेरेंट्स बनने की बधाइयां मिल रही हैं। 


फेमस एक्टर संजय की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन हुआ निधन, अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से गई जान

फैंस और इंडस्ट्री अभी दिग्गज एक्ट्रेस व गायिका सुलक्षणा पंडित के निधन की खबर से उबर नहीं पाए थे कि एक इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ गई। एक्टर संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन खान अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका 81 की उम्र में निधन हो गया। यह दुखद खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 

 

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के रिश्ते में आई खटास! शादी के चार साल बाद दी तलाक की अर्जी  


एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक गिने जाते हैं, लेकिन अब दोनों की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आता प्रतीत हो रहा है। हाल ही में इस कपल को लेकर सोशल मीडिया पर एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। शादी के 4 साल बाद ये कपल अलग होने जा रहा है।

 

सुलक्षणा पंडित की अंतिम यात्रा से सामने आए दिल तोड़ने वाले वीडियोज, अर्थी पर रखे पार्थिव शव से लिपटकर खूब रोया परिवार

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और गायिका सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर को निधन हो गया। वहीं, आज 7 नवंबर को दिवंगत एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। परिवार और इंडस्ट्री के सितारे नम आंखों के साथ सुलक्षणा को अंतिम विदाई देते नजर आ रहे है। एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार से सोशल मीडिया पर दिल तोड़ देने वाले वीडियो सामने आए हैं।


वजन को लेकर सवाल सुन चढ़ा एक्ट्रेस का पारा, दिया करारा जवाब, कहा- बॉडी शेमिंग को मजाक बनाना बंद करें
 

साउथ एक्ट्रेस गौरी किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अदर्स के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया। दरअसल, प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने उनके वजन को लेकर सवाल किया, जिसे लेकर गौरी भड़क गईं और उन्होंने उसी वक्त करारा जवाब देकर पत्रकार की बोलती बंद कर दी।
 

“मैं चाचा बन गया!..कैटरीना ने दिया बेटे को जन्म तो देवर ने जाहिर की खुशी, करीना कपूर बोलीं-ब्वॉय मम्मा क्लब में आपका स्वागत है

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर में कदम रख चुके हैं। दोनों ने शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। जैसे ही यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर सामने आई, कपल के फैंस और सेलेब्रिटीज खुशी झूम उठे और उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।

 

टूटने की कगार पर हुनर हाली और मयंक गांधी की शादी, कोर्ट के बाहर दिखा कपल, शुरू हुई तलाक की कार्यवाही

पिछले कुछ दिनों से टीवी इंडस्ट्री से शादियां टूटने के खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, हाल ही में टीवी इंडस्ट्री का एक और प्यारा कपल अपने रिश्ते को खत्म करने की राह पर चल पड़ा है। मशहूर टीवी कलाकार हुनर हाली और मयंक गांधी की शादी अब टूटने की कगार पर है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!