बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना के पिता गिरफ्तार, फिलौर कोर्ट ने 14 दिनों के लिए भेजा जेल

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Nov, 2024 03:40 PM

big boss fame himanshi khurana s father kuldeep khurana sent to jail

बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के पिता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने एक्ट्रेस के पिता कुलदीप खुराना को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। गोराया में करीब 5 महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात नायब...

मुंबई. बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के पिता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने एक्ट्रेस के पिता कुलदीप खुराना को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। गोराया में करीब 5 महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में कुलदीप खुराना पर ये कार्रवाई की गई है।


क्या है मामला
थानेदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ नायब तहसीलदार जगपाल सिंह ने 5 महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाए थे कि वह जब अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे तो कुलदीप खुराना ने उनसे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इस दौरान उनके साथ मौजूद एक कर्मचारी ने इसकी वीडियो बना ली थी। इसके बाद पुलिस ने कुलदीप खुराना के खिलाफ केस दर्ज किया था।

 

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस कई बार उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर गई थी पर वो मिले नहीं। वहीं, बीती रात पुलिस को जानकारी मिली कि खुराना घर हैं और उन्होंने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और फिल्लौर अदालत में पेश किया। वहीं, अदालत ने उन्हें 14 दिन के लिए कपूरथला जेल भेज दिया है।

 

वहीं, हिमांशी खुराना की बात करें तो एक्ट्रेस 'बिग बॉस 13' में अपनी अपीयरेंस को लेकर खूब सुर्खियों में आई थीं। इस दौरान वो आसिम रियाज संग अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में आईं। घर से बाहर आने के बाद कुछ समय तक दोनों साथ रहे। फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई। धर्म को लेकर दोनों के बीच मतभेद होने का हवाला देते हुए उन्होंने अपना रिश्ता तोड़ दिया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!