रेड गोल्डन लहंगे के साथ बड़े झूमके और चोकर..दुल्हन सी सजी भूमि पेडनेकर, रैंप पर लहराया हुस्न परचम

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Feb, 2025 09:58 AM

bhumi pednekar dressed like a bride flaunted her beauty on the ramp

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। हाल ही में वह अपनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आई है, जिसके बाद से वह और भी चर्चा में हैं। इन सब के बीच हाल ही में भूमि दुल्हन की तरह सज-धजकर रैंप पर उतरीं, जहां से उनका वीडियो...

मुंबई. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। हाल ही में वह अपनी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आई है, जिसके बाद से वह और भी चर्चा में हैं। इन सब के बीच हाल ही में भूमि दुल्हन की तरह सज-धजकर रैंप पर उतरीं, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari

यह वीडियो सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें भूमि रैंप पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह ब्राइडल घेरदार लहंगे में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज पहना है। बैकलेस ब्लाउज के साथ बालों का जूड़ा बनाए और उस पर एक्सेसरीज सजाए वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने गले में चोकर, कानों में बड़े झूमके और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। ओवरऑल लुक में भूमि का हुस्न देखते ही बन रहा है। फैंस भूमि के इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 
बता दें, भूमि पेडनेकर के इस लहंगे को अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस का यह लहंगा पहाड़ों की याद दिला रहा है। डबल चुनरी में ऑरेंज चुनरी पहाड़ों में पहनीं जाने वाली पारंपरिक ओढ़नी की तरह ही लग रहा है। 

  
वहीं, भूमि पेडनेकर की हालिया रिलीज फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की बात करें तो इसमें वह रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर के साथ नजर आई हैं। फिल्म ने अब तक सिर्फ 4 करोड़ 10 लाख रुपये का ही कुल कारोबार किया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!