भाविका शर्मा ने शो 'गुम है किसी के प्यार में' को किया अलविदा, कहा-इस खूबसूरत सफर की यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jan, 2025 04:24 PM

bhavika sharma bid goodbye to the show ghum hai kisi ke pyaar mein

एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। शो में दर्शकों ने एक्ट्रेस के सावी के किरदार को खूब प्यार दिया, लेकिन अब इस शो को लेकर भाविका ने बड़ा फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया...

 

मुंबई. एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। शो में दर्शकों ने एक्ट्रेस के सावी के किरदार को खूब प्यार दिया, लेकिन अब इस शो को लेकर भाविका ने बड़ा फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

 PunjabKesari

शो में भाविका शर्मा ने अपनी जर्नी को खास बताते हुए कहा, सावी का किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा। हर दिन नए अनुभव, नई चुनौतियां और खुशी के पल लेकर आया। यह एक इमोशनल रोलरकोस्टर जैसा था, और अब जब मैं शो से विदा ले रही हूं, तो दिल में बहुत कृतज्ञता और यादों का सैलाब है। इस शो के साथ जो यादें बनी हैं, वो हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। सावी मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं थी, वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन गई थी। मेरा दिल इस वक्त मिली-जुली भावनाओं से भरा है। बहुत सारी खूबसूरत यादें छोड़कर जा रही हूं, लेकिन साथ ही वो रिश्ते और बॉन्ड भी लेकर जा रही हूं, जो इस सफर में बने। सावी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी और मैं जानती हूं कि वो हमेशा मुझमें जिंदा रहेगी।

PunjabKesari


भाविका शर्मा ने आगे कहा, हितेश भारद्वाज (रजत) के साथ मेरा बॉन्ड बहुत खास रहा और अमायरा खुराना (सई) के साथ मेरा रिश्ता तो ऐसा है जिसे मैं जिंदगीभर संभालकर रखूंगी। ऑफ-स्क्रीन अमायरा मुझे 'मम्मा' बुलाती है और ये रिश्ता मेरे लिए बहुत प्यारा है। सेट पर सभी के साथ जो प्यार और अपनापन मिला, वो मुझे बहुत याद आएगा। इतनी टैलेंटेड और दिल से अच्छे लोगों के साथ काम करना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं। 
उन्होंने कहा, उम्मीद करती हूं कि आगे भी मेरी राहें इस प्रोडक्शन हाउस से दोबारा जुड़ें और मुझे फिर से इनके साथ काम करने का मौका मिले। इस खूबसूरत सफर की यादें मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगी। फैंस का तहेदिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझे और मेरे किरदार सावी को इतना प्यार और सराहना दी। आप सभी ने इस सफर को मेरे लिए यादगार बना दिया। ढेर सारा प्यार!

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

59/1

7.0

Sunrisers Hyderabad

162/5

20.0

Mumbai Indians need 104 runs to win from 13.0 overs

RR 8.43
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!