Baby John Review : सलमान का कैमियो बना फिल्म का हाइलाइट, मिली दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

Edited By Rahul Rana, Updated: 25 Dec, 2024 11:53 AM

baby john review

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो गई, जिसमें सलमान खान का कैमियो खास आकर्षण बना। फिल्म में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की शानदार एक्टिंग भी देखी गई। हालांकि, फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं,...

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म बेबी जॉन आखिरकार 25 दिसंबर, यानी क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर फैंस लंबे समय से उत्साहित थे, क्योंकि इस बार वरुण का नया लुक देखने को मिला था। इसके अलावा, फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था, जो चर्चा का विषय बना। बेबी जॉन में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म ने रिलीज होते ही थिएटर में अच्छा रिस्पांस लिया, और छुट्टियों का फायदा भी फिल्म को मिला। अब जानते हैं कि फिल्म को लेकर जनता की प्रतिक्रियाएं कैसी रही हैं, ताकि आप भी तय कर सकें कि इस वीकेंड पर इसे देखना चाहिए या नहीं।

सलमान खान के कैमियो की चर्चा

फिल्म में सलमान खान का कैमियो बहुत पसंद किया गया है। एक यूजर ने सलमान के कैमियो को लेकर लिखा, 'एटली ने लंबे समय बाद सलमान खान को गोट मोड में पेश किया है, ये शानदार था!' वहीं, एक और यूजर ने कहा, 'एटली वाकई जानते हैं कि सलमान खान जैसे मेगास्टार को पर्दे पर कैसे पेश करना चाहिए। उनका कैमियो परफॉर्मेंस वाकई शानदार था।'

बेबी जॉन को बताया ब्लॉकबस्टर 

फिल्म के बारे में एक और यूजर ने लिखा, 'सलमान खान की एंट्री ने फिल्म को और भी शानदार बना दिया है। बेबी जॉन एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। वरुण धवन और बाकी कलाकारों की एक्टिंग बेहतरीन थी।'

फिल्म के क्लाइमेक्स ने किया असर

फिल्म का क्लाइमेक्स भी चर्चा में है। एक दर्शक ने लिखा, 'फिल्म बहुत अच्छी है, लेकिन सबसे अच्छा हिस्सा उसका क्लाइमेक्स था। वामिका गब्बी ने अपने रोल से सभी को चौंका दिया। किसी को भी नहीं पता था कि वह फिल्म में एक पुलिसवाली के रोल में होंगी।'

कुछ दर्शकों ने दी नकारात्मक प्रतिक्रिया

हालांकि, सभी दर्शक फिल्म से खुश नहीं थे। एक नेगेटिव रिव्यू में एक दर्शक ने फिल्म को लेकर लिखा, 'फिल्म की कहानी बिल्कुल जवान जैसी ही घटिया है। लेकिन दुर्भाग्यवश जवान जैसी घटिया फिल्म ने सफलता पाई, जबकि बेबी जॉन को ये नहीं मिल पा रही। मैंने तो 1/5 रेटिंग दी है, ये पैसे की बर्बादी है।'

तो, बेबी जॉन को लेकर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं। सलमान खान के कैमियो और फिल्म के क्लाइमेक्स को जहां कुछ दर्शकों ने सराहा, वहीं कुछ ने फिल्म को नकारात्मक रिव्यू दिया। अब यह आपको तय करना है कि फिल्म देखने जाना चाहिए या नहीं, लेकिन अगर आप एक्शन और थ्रिलर पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए हो सकती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!