Edited By Updated: 08 Mar, 2017 06:47 PM

भारत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ''बाहुबली'' के सबसे बड़े सवाल ''कटप्पा ने बाहुबली को क्यों...
मुंबई: भारत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'बाहुबली' के सबसे बड़े सवाल 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' का जवाब आखिरकार खुद कटप्पा ने दिया है। फिल्म बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्याराज ने कहा उनसे कई बार यह सवाल पूछा जाता है लेकिन इससे वो इरिटेट नहीं होते हैं। उन्होंने कहा- पूरी दुनिया मुझसे पूछ रही है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सत्याराज से फिर पूछा कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा'। लगता है कि सत्याराज इस सवाल का जवाब देने के मूड में थे। उन्होंने ऐसा जवाब दिया जो हमने पहले नहीं सुना था। एक्टर ने कहा क्योंकि मेरे निर्देशक ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। पिछले साल भी वीडियो में जब राजमौली से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा क्योंकि उसे मैंने ऐसा करने के लिए कहा था।
सत्याराज ने कहा- पूरी दुनिया मुझसे पूछ रही है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। मैंने इसके बारे में अपने परिवार को भी नहीं बताया है। मुझे पता था कि किरदार काफी मशहूर होगा लेकिन यह नहीं पता था कि देश में इसे इतनी पॉपुलेरिटी मिलेगी। हालांकि असली जवाब देखने के लिए सबको 28 अप्रैल का इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि फिलहाल किसी को नहीं पता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।