Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Apr, 2022 11:48 AM
ग्लैमर वर्ल्ड में स्टार्स अपनी एक्टिंग और फैशनेबल लुक के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। आए दिन स्टार्स के लिंक-अप और ब्रेकअप मीडिया हेडलाइंस में छाए रहते हैं। हालांकि कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को...
मुंबई: ग्लैमर वर्ल्ड में स्टार्स अपनी एक्टिंग और फैशनेबल लुक के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। आए दिन स्टार्स के लिंक-अप और ब्रेकअप मीडिया हेडलाइंस में छाए रहते हैं। हालांकि कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को अलग-अलग रखते हैं। वे नहीं चाहते कि उनकी लव लाइफ सुर्खियां बने। इस लिस्ट में एक्ट्रेस अवनीत कौर का नाम भी शामिल है लेकिन अब अवनीत कौर अपनी लव लाइफ के चलते खबरों में हैं।
जी हां, अपने रिलेशनशिप स्टेटस को छुपाने वाली अवनीत कौर कुछ सालों से प्यार में हैं। खबरों के मुताबिक 20 साल की अवनीत कौर पिछले कुछ सालों से प्रोड्यूसर को डेट कर रही हैं। ये प्रोड्यूसर और कोई नहीं बल्कि राघव शर्मा हैं जो 22 साल के हैं। एक वेबपोर्टल की खबर के मुताबिक अवनीत और राघव पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को अब तक छिपाए रखा।
खबर के मुताबिक दोनों पिछले करीब 3-4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार- 'दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और अब दोनों के रिलेशनशिप को थोड़ा समय बीत चुका है। राघव अवनीत को पसंद करने लगे थे और कुछ समय तक उनके बारे में जानने की कोशिश की।
अपने प्रोफेशन के कारण उन्हें अपने रिश्ते को छिपा कर रखना पड़ता हैं क्योंकि राघव एक प्रोडक्शन हाउस (म्यूजिक लेबल कंपनी) से जुड़े हुए हैं और अवनीत ने इस बैनर तले कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, इसलिए वो अपनी डेटिंग लाइफ को प्राइवेट रखने का काफी ध्यान रखते हैं। हालांकि अब तक इस कपल ने या उनके परिवार ने इस रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा है।'
थाईलैंड में साथ बिता रहे समय
इंडस्ट्री के सबसे नए लवबर्ड अवनीत और राघव इन दिनों थाईलैंड में साथ घूम रहे हैं।उनकी वीडियो भी सामने आई जिसमें दोनों एक ही फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे थे। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर कर रहे हैं हालांकि दोनों ने साथ में कोई भी पोस्ट नहीं किया है। ऐसा कहा जाता है कि दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए जर्नी करते हैं क्योंकि एक मुंबई में रहता है और दूसरा दिल्ली में।
अवनीत के करियर की बात करें तो जी टीवी के डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से कंटेस्टेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो डांस के सुपरस्टार्स में नजर आईं। साल 2012 में उन्होंने लाइफ ओके पर टीवी शो मेरी मां से एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद वो सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी, चंद्र नंदिनी और अलाद्दीन- नाम तो सुना होगा में नजर आईं। अवनीत जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगी। ये फिल्म अवनीत की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म है।