20 साल बाद थिएटर में वापसी करेंगे आशुतोष राणा, 'हमारे राम' में निभाएंगे रावण का किरदार

Edited By Mehak, Updated: 14 Feb, 2025 05:55 PM

ashutosh rana will return to theater after 20 years

20 साल बाद आशुतोष राणा थिएटर में वापसी कर रहे हैं, और उनका नया नाटक 'हमारे राम' मुम्बई में हिट हो रहा है। इस नाटक में उन्होंने रावण का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों से भारी सराहना मिली है। 'हमारे राम' रामायण के अनकहे पहलुओं को दर्शाता है, और इसमें...

बाॅलीवुड तड़का : 20 साल बाद थियेटर पर वापसी करते हुए एक्टर आशुतोष राणा का अब तक का सबसे बड़ा प्ले 'हमारे राम' मुंबई में होने जा रहा है। इस प्ले में उन्होंने रावण का किरदार निभाया है, जो अब तक की सबसे बड़ी सफलता साबित हो रही है।

प्ले की सफलता

'हमारे राम' प्ले को भारत के 10 शहरों में बेहद सफलता मिली थी। अब इस प्ले को एक हफ्ते के लिए मुंबई के सबसे बड़े ऑडिटोरियम में दिखाया जाएगा, क्योंकि दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए इसे और बढ़ाया गया है। इस प्ले को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे एक हफ्ते के लिए मुंबई में चलाया जा रहा है।

PunjabKesari

प्ले का आयोजन कहां और कब होगा

आपको बता दें कि पिछले साल यह प्ले मुंबई में केवल 2 दिन के लिए दिखाया गया था, लेकिन अब इसकी अपार सफलता को देखते हुए इसे 16 से 23 फरवरी, 2025 तक मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे तक दिखाया जाएगा। यह एक शानदार मौका है, जहां दर्शक इस प्ले का पूरा आनंद उठा सकते हैं।

किरदार और कलाकार

इस प्ले में आशुतोष राणा रावण के किरदार में हैं, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा राहुल बुचर (राम) का किरदार निभा रहे हैं, जो इस प्ले के लेखक, प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं। इसके अलावा दानिश अख्तर (हनुमान), तरुण खन्ना (शिव), हरलीन कौर रेखी (सीता) और करन शर्मा (सूर्यदेव) जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

प्ले का विषय

यह प्ले भगवान राम और माता सीता की अमर कहानी पर आधारित है। इसमें भगवान राम और सीता के संघर्ष, प्रेम, कठिनाइयों और विजय की यात्रा को दर्शाया गया है। लव और कुश से शुरू होने वाला यह नाटक दर्शकों को एक नई दृष्टि से रामायण की कहानी दिखाता है।

PunjabKesari

राहुल बुचर का बयान

राहुल बुचर 'राम' की भूमिका निभा रहे और प्ले के प्रोड्यूसर राहुल बुचर ने कहा, 'हमारे राम को रामायण की कहानी को एक नए तरीके से प्रस्तुत करने के लिए बहुत सहजता से तैयार किया गया है, ताकि नई पीढ़ी को भी यह पसंद आए। आशुतोष राणा का रावण का संवेदनशील चित्रण बहुत सराहनीय है और निर्देशक गौरव भारद्वाज की कोशिश रंग ला रही है।'

प्ले की विशेषताएं

यह प्ले फेलिसिटी द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसमें रोशनी, बैकग्राउंड स्कोर, LED बैकड्रॉप, लुभावने हवाई अभिनय, VFX और 50 से अधिक नर्तकियों का सामूहिक प्रदर्शन शामिल है, जो इसे और भी रोमांचक बनाते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!