Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jun, 2023 12:49 PM
ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं, वहीं मूवी में हनुमान जी के एक डायलॉग और उनके लुक को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है। लोग इसके विरोध में सड़कों...
बॉलीवुड तड़का टीम. ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं, वहीं मूवी में हनुमान जी के एक डायलॉग और उनके लुक को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है। लोग इसके विरोध में सड़कों पर भी उतर रहे हैं। इस बीच टीवी सीरियल 'रामायण' में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी फिल्म को लेकर निराशा जाहिर की है।
रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले में अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'रामायण हमारे लिए आस्था का विषय है और इसके स्वरूप के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं है। मैं रामायण में इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करता। मुझे समझ नहीं आया कि मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के बारे में क्या सोचा है। अगर मेकर्स ने यह फिल्म बच्चों के लिए बनाई है तो उनसे पूछिए कि क्या उन्हें यह पसंद आई?'
अरुण गोविल ने आदिपुरुष को 'हॉलीवुड की कार्टून' बताया और महाकाव्य को बदलने के लिए निर्माताओं से सवाल किया। उन्होंने कहा, 'इतने सालों से जिस चित्रण को हम सभी जानते और पसंद करते हैं, उसमें क्या गलत था? चीजों को बदलने की क्या जरूरत थी? शायद टीम को भगवान राम और सीता में उचित विश्वास नहीं है, और इसीलिए उन्होंने ये बदलाव किए।'
बता दें, आदिपुरुष 16 जून, 2023 को पर्दे पर रिलीज हुई है, जिसमें प्रभास श्री राम के किरदार और कृति सेनन मां सीता के किरदार में नजर आई हैं। जबकि देवदत्त नागे ने हनुमान जी और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है।