Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 12 May, 2025 03:55 PM

अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत यादगार फिल्म इश्कज़ादे से की थी।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत यादगार फिल्म इश्कज़ादे से की थी। प्यार और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को हाल ही में रिलीज़ हुए 13 साल पूरे हो गए। इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने 26 साल के अर्जुन को एक दिल से लिखा गया खत साझा किया और 'अर्जुन 2.0' की झलक भी दी।
अपनी जवानी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा —
"प्रिय 26 वर्षीय अर्जुन,
तुमने कर दिखाया। तुम उस सपने की दहलीज़ पर खड़े हो जो कभी नामुमकिन लगता था। मुझे पता है कितनी रातें तुमने जाग कर फिल्में देखीं, यह विश्वास करते हुए कि सिनेमा ही तुम्हारा सहारा, तुम्हारा मकसद बनेगा।
तुमने खुद को सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक रूप से भी बदला। वो घंटे, वो अनुशासन, वो झटके... सब कुछ इसके लिए जरूरी था।
हमेशा विनम्र रहो। हमेशा भूखे रहो (सीखने के लिए)। और कभी मत भूलना — यह सफर एक ऐसे बच्चे से शुरू हुआ था जिसे स्कूल में तंग किया जाता था, लेकिन जिसे फिल्मों से इतना प्यार था कि वो कभी हार नहीं मान सका।
प्यार और गर्व के साथ, अर्जुन 2.0"
अर्जुन ने पोस्ट को कैप्शन दिया —
"जिस लड़के को फिल्मों से प्यार था, वो अब उन्हीं फिल्मों के लिए जीता है।
♥️ कल इश्कज़ादे के 13 साल पूरे हुए — आभारी हूं, जमीन से जुड़ा हूं, और निरंतर आगे बढ़ रहा हूं।
#13YearsOfIshaqzaade #Arjun2PointO"
View this post on Instagram
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)
इश्कज़ादे सिर्फ एक शुरुआत थी अर्जुन कपूर के लिए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इंटेंस किरदारों से लेकर रोमांटिक हीरो तक, एक्शन ड्रामा से लेकर ग्रे शेड्स वाले कैरेक्टर्स तक, अर्जुन ने हर बार खुद को एक नए रूप में पेश किया है। चाहे हीरो हों या विलेन, उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों को हमेशा चौंकाया है।
सरकार के खिलाफ चुप क्यों हैं बॉलीवुड सितारे? जावेद अख्तर ने बताई इंडस्ट्री की अंदरूनी सच्च...
अब जब उनके फैंस जानना चाहते हैं कि वह आगे क्या नया लेकर आएंगे, तो एक बात तय है — अर्जुन कपूर की यह यात्रा और भी रोमांचक होने वाली है।
अमिताभ बच्चन ने याद की 1965 की लड़ाई, शेयर की पिता द्वारा लिखी गई वीरता की कविता