मैं आपके पतिदेव के रिक्शे में...फोन पर ऑटो ड्राइवर की बीवी संग अर्चना पूरन सिंह ने मारी गपशप,वायरल हुआ मजेदार वीडियो

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Nov, 2024 05:09 PM

archana puran singh takes rickshaw ride chitchat with driver wife on phone

अर्चना पूरन सिंह ने यूं तो बाॅलीवुड की कई फिल्मों में काम किया लेकिन अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने उनका स्टारडम और बढ़ा दिया है। हाल ही में अर्चना रिक्शा में घूमने निकलीं तो ड्राइवर ने उन्हें पहचान लिया। अर्चना पूरन सिंह तब हैरान रह गईं, जब...

मुंबई: अर्चना पूरन सिंह ने यूं तो बाॅलीवुड की कई फिल्मों में काम किया लेकिन अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने उनका स्टारडम और बढ़ा दिया है। हाल ही में अर्चना रिक्शा में घूमने निकलीं तो ड्राइवर ने उन्हें पहचान लिया। अर्चना पूरन सिंह तब हैरान रह गईं, जब उन्होंने देखा कि रिक्शावाला उनके बारे में भी उनसे भी अधिक जानता था। यही नहीं रिक्शा ड्राइवर ने अर्चना पूरन सिंह से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' और सुमोना चक्रवर्ती के बारे में पूछा। इतना ही नहीं उन्होंने रिक्शा ड्राइवर की बीवी से भी खूब गपशप मारी। इस दौरान का वीडियो अर्चना ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। 

PunjabKesari

वीडियो में नजर आ रहा है कि अर्चना पूरन सिंह रिक्शे में बैठी हैं और रिक्शा चालक उनसे बात कर रहा है। वह सुमोना के बारे में पूछता है और फिर यह भी बताता है कि अर्चना कहां रहती हैं। यही नहीं रिक्शा चालक ने फिर तुरंत ही पत्नी को फोन लगा दिया। बताया कि आज उसके रिक्शे में अर्चना पूरन सिंह बैठी हैं। वह बोलता है- 'वो कपिल का शो जज करती हैं ना अर्चना जी, वो मेरी रिक्शा में बैठी हैं। वो वर्सोवा में रहती हैं।' इसके बाद रिक्श चालक अपनी बीवी की बात अर्चना से भी करवाता है। 

PunjabKesari

वीडियो को शेयर कर अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- 'एक अचानक ऑटो रिक्शा की सवारी यादगार बन गई। कितने प्यारे सिंपल लोग हैं इस दुनिया में। हमने बहुत सारी सारी बातें की, लेकिन 90 सेकंड की रील में वो सब नहीं डाल पाई।'


इस वीडियो को देख फैंस Archana Puran Singh की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि बहुत कम सिलेब्रिटीज होते हैं जो इस तरह अपने फैंस से बात करते हैं उन्हें अपनेपन का अहसास करवाते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!