Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Nov, 2024 12:39 PM
बी-टाउन के गलियारों से आए दिन किसी ना किसी कपल के तलाक की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। इस साल ईशा देओल, ईशा कोपिकर समेत कई हसीनाओं ने अपने पार्टनर्स से अपनी राहें अलग की। वहीं बीते दिन ने-माने सिंगर और कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने...
मुंबई: बी-टाउन के गलियारों से आए दिन किसी ना किसी कपल के तलाक की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। इस साल ईशा देओल, ईशा कोपिकर समेत कई हसीनाओं ने अपने पार्टनर्स से अपनी राहें अलग की। वहीं बीते दिन ने-माने सिंगर और कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला सुना कर सभी को हैरान कर दिया। इसी बीच उनकी वकील वंदना शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड में बढ़ते तलाक के मामलों के पीछे की वजहों के बारे में बताया है। वंदना का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती हैं- 'उनकी जिंदगी आम लोगों से काफी अलग होती है। उनका मानना है कि कई बार शादियां धोखे की वजह से नहीं बल्कि बोरियत की वजह से भी टूटती हैं। लोग अपनी शादी में सबकुछ अनुभव कर लेते हैं, जिससे वे ऊब जाते हैं और बोरियत से बचने के लिए दूसरी शादी की ओर बढ़ जाते हैं।'
वंदना आगे कहती हैं- 'मुझे लगता है कि ये लोग काफी अलग तरह की सेक्शुअल लाइफ जीते हैं जो आम तौर पर सामने नहीं आती। इनकी सेक्शुअल इच्छाएं आम लोगों से ज्यादा होती हैं। दूसरे पार्टनर के साथ समय बिताना या संबंध बनाना काफी आम है लेकिन वन नाइट स्टैंड जैसी चीजें इन्हें ज्यादा परेशान नहीं करतीं।मैं बॉलीवुड से जुड़ी नहीं हूं लेकिन जो मामले मेरे पास आते हैं उनके आधार पर ये कह रही हूं'।
उन्होंने आगे बताया- 'असली समस्या बोरियत होती है, या फिर ये भावना कि उन्हें उतनी अहमियत नहीं मिल रही। एक और समस्या यह है कि उन्हें ऐसे लोगों की बातें सुननी पड़ती हैं, जो उनकी शादीशुदा जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं, जैसे सास-ससुर या परिवार का कोई सदस्य, जो आर्थिक मदद कर रहा हो।' साथ ही वंदना ने एक मामले का जिक्र किया जिसमें ससुर ही पूरे घर का खर्च संभाल रहे थे।उनके पास काफी पैसा था। वहीं पति घर में तो शेर बनता था लेकिन पिता के सामने बिल्ली बन जाता था।वंदना ने बताया कि ये मामला साउथ का था।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1gu9whx/vandana_shah_one_of_indias_top_divorce_lawyer/?utm_source=share&utm_medium=web3x&utm_name=web3xcss&utm_term=1&utm_content=share_button
वंदना की इस बात पर लोग ये अंदाजा लगाने लगे कि शायद वे साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के परिवार की बात कर रही थीं हालांकि, वंदना ने किसी खास परिवार या सेलिब्रिटी का नाम नहीं लिया।वे सिर्फ एक उदाहरण दे रही थीं और हम इस बात की पुष्टि नहीं करते. हो सकता है कि ये एक सामान्य उदाहरण ही हो।
बता दें, एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं दो बेटियां, खतीजा रहमान और रहीमा रहमान
और एक बेटा एआर अमीन।