अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्म के लिए एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और ट्विंकल खन्ना की मिसेज फनीबोन्स मूवीज के साथ की साझेदारी

Edited By Parminder Kaur, Updated: 26 Apr, 2022 11:50 AM

applause entertainment ties up with ellipsis and twinkle mrs funnybones movies

यह फिल्म ट्विंकल खन्ना की शॉर्ट स्टोरी ''सलाम नोनी आपा ''का एक अडॉप्शन है, जो उनकी बेस्टसेलिंग किताब, "द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद" से है और लीड एड-मैन सोनल डबराल की बतौर पहली फिल्म है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अपनी अपकमिंग फीचर फिल्म के लिए एलिप्सिस...

मुंबई. यह फिल्म ट्विंकल खन्ना की शॉर्ट स्टोरी 'सलाम नोनी आपा 'का एक अडॉप्शन है, जो उनकी बेस्टसेलिंग किताब, "द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद" से है और लीड एड-मैन सोनल डबराल की बतौर पहली फिल्म है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अपनी अपकमिंग फीचर फिल्म के लिए एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और मिसेज फनीबोन्स मूवीज के साथ हाथ मिलाया है। यह फिल्म शॉर्ट स्टोरी 'सलाम नोनी आपा' का एडेपशन है जो ट्विंकल खन्ना की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब, "द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद" से है। ट्विंकल अपनी कटु बुद्धि और आधुनिक जीवन के बारे में व्यंग्यात्मक अंतर्दृष्टि के साथ देश के ह्यूमर ऑथर और कॉलमनिस्ट्स के रूप में उभर के सामने आयी हैं। यह स्टीरियोटाइप को तोड़ती हुई एक विनिंग कॉमिक रोमांस फिल्म है जिसे विज्ञापन जगत की मावेरिक सोनल डबराल बना रहे हैं, आपको बता दें की सोनल इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं।

PunjabKesari
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा- 'सलाम नोनी अप्पा को अडॉप्ट कर हम बेहद रोमांचित हैं, एक ऐसी रमणीय कहानी है जो ट्विंकल की अदम्य बुद्धि और प्यार, जीवन और रिश्तों पर उनकी विशिष्ट नज़र के साथ परम्पराओं की अवहेलना करती है। सोनल हमारे साथ फीचर डेब्यू कर रहे हैं, एलिप्सिस में हमारी भागीदारों के साथ यह हमारे लिए फिल्म को बेहद खास बनाता है।'

PunjabKesari
मिसेज फनीबोन्स मूवीज की ट्विंकल खन्ना कहती है- 'सलाम नोनी अप्पा, मेरी दूसरी किताब से है ,जो मेरी दादी और उसकी बहन के बीच संबंधों पर आधारित है, जिसे पहले एक प्यारे नाटक में रूपांतरित किया गया था। अप्लॉज और एलिप्सिस के साथ हाथ मिलाना और इसे एक फिल्म में बदलना, व्यापक दर्शकों तक पहुंचना, और कई माध्यमों तक पहुंचाना एक वास्तविक क्षण के सामान है।'

PunjabKesari
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने कहा- 'यह अप्लॉज के साथ हमारी तीसरी साझेदारी है और मिसेज फनीबोन्स मूवीज के साथ हमारी पहली साझेदारी है, जो एक दिलचस्प कहानी पर आधारित है, जो आपको एक वॉर्म, फ़ज़ी फीलिंग के साथ छोड़ देगी। एडवरटाइजमेंट से बेस्ट डायरेक्टोरियल टैलेंट की पहचान करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड को बरकरार लगते हुए, हमें इस फिल्म के लीड एड-मैन सोनल डबराल के साथ मिलकर खुशी हो रही है।'


वहीं निर्देशक सोनल डबराल इस पर कहते हैं- 'एक प्रगतिशील संवेदनशील कहानी जिसमें विट और ऑब्जर्वेशनल ह्यूमर है और यह ट्विंकल खन्ना की पहचान है। और अप्लॉज और एलिप्सिस जैसे निर्माताओं ने कुछ नया और आउटस्टैंडिंग काम करने की आदत बना ली है। मेरे लिए बतौर फीचर फिल्म निर्देशक के रूप में इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी । मैं इस कहानी को इस तरह से जीवंत करने की उम्मीद कर रहा हूं जो न सिर्फ इंस्पायर करेगी बल्कि सभी को पसंद आएगी।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!