Edited By suman prajapati, Updated: 08 Dec, 2024 01:58 PM
हिंदी सिनेमा के मंझे हुए एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ हर एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अनुपम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो छोटे वीडियो शेयर किए, जिनमें वह...
मुंबई. हिंदी सिनेमा के मंझे हुए एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ हर एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अनुपम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो छोटे वीडियो शेयर किए, जिनमें वह ट्रेन में सफर करने के अपने अनुभव को फैंस के साथ शेयर करते नजर आए।
पहले वीडियो अनुपम खेर ने रेल मंत्रालय को टैग करते हुए शेयर किया, जिसमें वह ट्रेन की खिड़की के पास बैठे हुए दिख रहे थे। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "वंदे भारत अनुभव," जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह इस ट्रेन यात्रा का आनंद ले रहे थे।
दूसरे वीडियो में अनुपम खेर ने रेल मंत्रालय का धन्यवाद किया और इस यात्रा के अनुभव को शेयर किया।
बता दें, अनुपम खेर को हाल ही में फिल्म 'विजय 69' में देखा गया था। इस फिल्म में अपनी भूमिका में फिट बैठने के लिए उन्हें सात किलो वजन घटाना था और उन्होंने महज तीन महीने में यह कर दिखाया। इस बात का खुलासा करते हुए हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा था- "अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के बाद ही आप बदलाव ला सकते हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह कर पाऊंगा। लेकिन अब मैं यह कह सकता हूं कि 'कुछ भी हो सकता है!' जय हो!"
अनुपम खेर का यह संघर्ष और प्रेरणादायक कदम उनके फैंस के लिए एक बड़ा संदेश है, कि अगर किसी भी काम के लिए दिल में ठान लिया जाए, तो कोई भी कठिनाई बड़ी नहीं होती।