Edited By Varsha Yadav, Updated: 10 Jun, 2023 12:34 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बीते अपने सोशल मीडिया से अचानक ब्रेक लेकर सभी को काफी टेंशन में ला दिया था। वहीं अब एक्ट्रेस की सारी पोस्ट दोबारा से दिखाई देने लगीं हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बीते अपने सोशल मीडिया से अचानक ब्रेक लेकर सभी को काफी टेंशन में ला दिया था। एक्ट्रेस ने अपने पिछली सारी पोस्ट डिलीट करते हुए यह जानकारी दी थी कि वह अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने यह सब सिर्फ अटेंशन पाने के लिए किया था।
काजोल ने इसीलिए लिया था सोशल मीडिया से ब्रेक
बता दें कि काजोल के इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट फिर से दिखाई देने लगे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी अपकमिंग वेबसीरीज 'ट्रायल' का एक पोस्ट शेयर किया है जो इसी महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके कैप्शन काजोल ने लिखा कि 'ट्रायल जितना मुश्किल होगा, आप उतनी ही कठिनाई से वापसी करेंगे! मेरी कोर्ट रूम ड्रामा #HotstarSpecials #TheTrial प्यार कानून धोखा का ट्रेलर 12 जून को देखें।'
View this post on Instagram
A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)
काजोल के इस पोस्ट को देखते ही फैंस की चिंता अब नाराजगी में बदल गई है और वह एक्ट्रेस के सोशल मीडिया से ब्रेक वाली पोस्ट को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'ये कितना बेहूदा है, शर्मनाक मार्केटिंग..।' एक दूसरे यूजर ने कहा कि 'कृप्या करके मार्केटिंग टीम से बोलिए कि सीरीज का प्रमोशन सिंपल तरीके से भी किया जा सकता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'अगली बार अगर आपने कुछ सीरियसली कहा तो उस पर यकीन नहीं होगा।' वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि 'आज के समय में सेलिब्रिटीज पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।'
बता दें कि काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' अमेरिकन ड्रामा 'द गुड वाइफ' पर आधारित है, जिसकी निर्देशक सुपर्णा एस वर्मा हैं। इस वेब सीरीज में काजोल के साथ जीसू सेनगुप्ता, कुब्रा सैत, अली खान जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज में काजोल एक वकील का किरदार में दिखाई देंगी।