Edited By suman prajapati, Updated: 23 Oct, 2024 02:46 PM
'हमारे बाराह' एक्टर अन्नू कपूर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने कॉन्डम ऐड को लेकर ट्रोल करने वालों को खुला जवाब दिया था और सेक्स को वरदान बताया था। वहीं, अब अन्नू ने 13 साल पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'हमारे बाराह' एक्टर अन्नू कपूर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने कॉन्डम ऐड को लेकर ट्रोल करने वालों को खुला जवाब दिया था और सेक्स को वरदान बताया था। वहीं, अब अन्नू ने 13 साल पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ हुए विवाद पर शॉकिंग खुलासा किया है।
हाल ही में अन्नू कपूर ने एएनआई को दिए पॉडकास्ट में पुरानी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि क्यों 13 साल पहले प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ मूवी में किस करने के लिए मना कर दिया था। साथ ही उन्होंने अपने एक्टिंग के दिनों को भी याद किया। अन्नू कपूर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
अन्नू कपूर ने कहा, ‘मेरे पिता थियेटर आर्टिस्ट थे और सारी जिंदगी उन्होंने टेंट में रहकर काट दी। साथ ही मेरी मां महज 40 रुपये कमाने के लिए 7 किलोमीटर तक चलकर जाती थीं। घर की हालात देखने के बाद मैंने ठान लिया था कि बस मुझे पैसे कमाने हैं।’
‘7 खून माफ’ में साथ काम कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक्टर ने बताया कि फिल्म के एक इंटीमेट सीन पर बवाल मच गया था। उस घटना का जिक्र करते हुए अन्नू ने कहा, ‘खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा ने मुझे किस करने से मना कर दिया। अगर मैं उस फिल्म का मेन हीरो होता तो प्रियंका को कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन मैं बदसूरत था, न सूरत अच्छी और न ही पर्सनालिटी, इसलिए प्रियंका ने किस करने से मना कर दिया था।’
साल 2011 में फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी अन्नू कपूर ने इस तरह का बयान दिया था। उस दौरान प्रियंका चोपड़ा एक्टर से काफी नाराज हो गई थी। प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर वह इंटीमेट सीन करना चाहते हैं और ऐसी बातें करना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे तरह की फिल्मों में काम करना चाहिए क्योंकि बॉलीवुड में इस तरह की सोच की कोई जगह नहीं है। उनके बयानों से मैं काफी नाराज हूं। इस तरह के बयान देना बेहद गलत है।’