Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Feb, 2022 12:57 PM
टीवी की अर्चना बहू यानि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों विक्की जैन संग अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। शादी के बाद हाल ही में एक्ट्रेस अपने ससुराल यानी जैन हाउस पहुंचीं।
यहां नई बहू का फूलों और पटाखों के साथ स्वागत हुआ। इतना ही नहीं,...
मुंंबई: टीवी की अर्चना बहू यानि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों विक्की जैन संग अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। शादी के बाद हाल ही में एक्ट्रेस अपने ससुराल यानी जैन हाउस पहुंचीं।
यहां नई बहू का फूलों और पटाखों के साथ स्वागत हुआ। इतना ही नहीं, घर में प्रवेश करने से पहले एक्ट्रेस ने कुछ रस्में भी अदा कीं। इस दौरान के कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में अंकिता येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं।
वीडियो में नजर आया कि जैसे ही अंकिता लोखंडे कार से उतरती हैं, उनके स्वागत के लिए वहां पर पटाखे बजाए जाते हैं।
इसके साथ ही उनकी सासू मां उनकी आरती उतारती हैं और एक्ट्रेस भी नई बहू की सभी रस्में निभाती हैं।
सास ने मांगी गुडन्यूज
विक्की जैन के घरवालों ने एक खास पूजा का आयोजन किया था जिसमें अंकिता लोखंडे का शामिल रहना बहुत जरूरी था। अंकिता लोखंडे ने रस्में निभाते का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस की सांसू मां ने जल्द से जल्द गुड न्यूज सुनाने की डिमांड कर डाली है। वीडियो में अंकिता लोखंडे का एक्सप्रेशन देखने लायक है। वीडियो में अंकिता की सासू मां और भाभी एक छोटी सी रस्म कर रही हैं।
सामने आए वीडियो में दोनों बारी-बारी से अंकिता लोखंडे को आशीर्वाद दे रही हैं। सबसे पहले अंकिता लोखंडे की सास सामने आती हैं और वह उन्हें आशीर्वाद देते हुए कह रही हैं- 'अंकिता दूधो नहाओ पूतो फलो और जल्दी से जल्दी गुड न्यूज दो...।'
ये सुनकर अंकिता की भाभी भी हंस देती हैं और अंकिता लोखंडे कैमरे की ओर देखकर चौंकने वाला रिएक्शन दे रही हैं। इसी के साथ अंकिता लोखंडे अपनी भाभी की भी टांग खींचने लगती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा- 'मम्मा और भाभी बिलासपुल की ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आपका शुक्रिया...।'
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन बीती रात ही संग वापस मुंबई लौटी हैं। मुंबई एयरपोर्ट से कपल की तस्वीरें सामने आईं जिसमें एक्ट्रेस काफी थकी-थकी नजर आ रही हैं। ससुराल में जाने के बाद अंकिता लोखंडे ने कई इवेंट्स अटैंड किए थे जिसका असर उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में अंकिता लोखंडे को पवित्र रिश्ता 2 के सीजन 2 में देखा गया है। एकता कपूर ने बीते महीने ही इस सीरीज को लॉन्च किया है।