अमीषा पटेल बड़े घर की 'मूडी' लड़की..गदर' के डायरेक्‍टर अनिल शर्मा का पलटवार, बोले-'मैं कीचड़ में पत्‍थर नहीं मारता'

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 04:05 PM

anil sharma calls bade ghar ki beti ameesha patel moody

'गदर 2' के डायरेक्‍टर अनिल शर्मा और उसकी लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है। अमीषा पटेल ने फिल्‍म की रिलीज के बाद अनिल शर्मा को लेकर जमकर बयानबाजी की थी। उन्‍होंने अनिल शर्मा पर बिना जानकारी दिए फिल्म का क्लाइमेक्स...

मुंबई:  'गदर 2' के डायरेक्‍टर अनिल शर्मा और उसकी लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है। अमीषा पटेल ने फिल्‍म की रिलीज के बाद अनिल शर्मा को लेकर जमकर बयानबाजी की थी। उन्‍होंने अनिल शर्मा पर बिना जानकारी दिए फिल्म का क्लाइमेक्स बदलने के आरोप लगाए थे। अमीषा ने यह भी दावा किया था कि 'गदर 2' के अध‍िकतर हिस्‍सों को उन्‍होंने और सनी देओल ने डायरेक्‍ट किया था। अब डायरेक्‍टर अनिल शर्मा ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल को 'बड़े घर की मूडी लड़की' कहा है।

PunjabKesari

 

अनिल शर्मा ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अमीषा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा-'हर कोई अपनी राय देने के लिए स्‍वतंत्र है। मैं कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकता। मेरे लिए वह अभी भी परिवार का हिस्सा है। जब वह नई थी, तो हर दिन 5-6 घंटे मेरे पास आती थी और सकीना का किरदार कैसे निभाना है, इस बारे में तैयारी करती थी।'

 

PunjabKesari

अनिल शर्मा ने आगे कहा-'मैंने अमीषा पटेल के साथ अच्छा दौर देखा है। लेकिन वो बड़े घर की बेटी है, बड़े घर के बच्चे मूडी होते हैं, वो भी मूडी है। वह रईस और खानदानी परिवार से आती है। जब वह रिहर्सल के लिए हमारे घर आती थी तो करोड़ों के सॉलिटेयर रिंग पहनकर और 1 करोड़ की मर्सिडीज कार में आती थी।'

 

PunjabKesari


अनिल शर्मा ने कहा- 'सेट और रिहर्सल के दौरान भी अमीषा पटेल का रवैया वैसा ही था जैसा ज्यादातर अमीर परिवार से आने वाले बच्चों में होता है। उनकी फिल्‍म में सकीना का जो किरदार था उसके हिसाब से अमीषा का यह रवैया फिट था।'

PunjabKesari

जब अनिल शर्मा से बिना जानकारी के 'गदर 2' का क्लाइमेक्स बदल दिया पर  सवाल किया गया तो डायरेक्‍टर ने कहा- 'अगर उनमें इतनी समझ है तो वह फिल्म बनाने के लिए स्वतंत्र हैं। यह एक खुला बाजार है। उन्हें कौन रोक रहा है? उन्‍होंने तो पूरी स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़कर ही फिल्‍म साइन की थी। फिल्‍म में पहले से ही तारा सिंह के बेटे को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था और उसके ऊपर से वह अपनी पत्नी को भी ले जाएगा? यदि ऐसा होता तो अमीषा का किरदार विलेन के लिए एक आसान टारगेट होता, फिर सनी देओल का किरदार फंस जाता। वह बोले, 'तारा सिंह पागल है क्या जो बीवी को भी लेके जाएगा।'
 

अमीषा ने दावा किया था कि फिल्‍म की कहानी को लेकर उन्हें मौखिक रूप से बताया गया था कि सकीना फिल्‍म में तारा सिंह के साथ पाकिस्तान जाकर खलनायक को मार डालेगी। इस पर अनिल ने कहा- 'कौन सा एक्टर अपना स्क्रीन टाइम नहीं बढ़ाना चाहेगा, लेकिन हमारी कहानी में ऐसा संभव नहीं था। उन्होंने पूरी कहानी पढ़ने के बाद ही फिल्म साइन की। क्या पाकिस्तान कोई पर्यटन स्थल है कि सनी देओल सबको वहां ले जाएगा'। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमीषा पटले ने उन पर क्लाइमेक्स बदलने के लिए दबाव डाला था तो अनिल शर्मा ने कहा- 'यह सब होता रहता है,मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!