Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 19 May, 2025 01:20 PM

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ ने एक हालिया इंटरव्यू में भारत में 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' के प्रमोशन के दौरान बिताए समय को स्नेहपूर्वक याद किया।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ ने एक हालिया इंटरव्यू में भारत में 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' के प्रमोशन के दौरान बिताए समय को स्नेहपूर्वक याद किया। उन्होंने बताया कि यह अनुभव उनके लिए खासतौर पर इसलिए अविस्मरणीय रहा क्योंकि उन्होंने इस दौरान सिनेमा आइकन अनिल कपूर के साथ काम किया। अनिल कपूर ने फिल्म में रंगीन मिजाज मीडिया टायकून 'ब्रिज नाथ' का किरदार निभाया था और अपनी दमदार ऊर्जा व स्क्रीन प्रेज़ेंस से इस हॉलीवुड की हाई-ऑक्टेन फ्रैंचाइजी में एक अनोखा बॉलीवुड फ्लेयर जोड़ दिया।
एक भावुक स्मृति साझा करते हुए टॉम क्रूज़ ने कहा, “मुझे कहना होगा कि पूरा अनुभव मेरी स्मृतियों में हमेशा के लिए बस गया है। हर एक पल – भारत में उतरने के पल से लेकर ताजमहल देखने तक, मुंबई में अनिल के साथ और प्रीमियर की रात सबके साथ समय बिताना – मुझे आज भी सब कुछ स्पष्ट रूप से याद है।”
View this post on Instagram
A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)
जहां दर्शक इस बॉलीवुड-हॉलीवुड सहयोग की सराहना कर रहे हैं, वहीं वे अनिल कपूर की आगामी फिल्म 'सुबेदार' की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। यह फिल्म एक सम्मानित सैन्य अधिकारी की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है, जो व्यक्तिगत दुःख के बीच भी अपने कर्तव्य के प्रति अडिग रहता है। अनिल कपूर इस किरदार में गहराई और संवेदनशीलता के साथ एक बार फिर दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही 'सुबेदार' पहले ही काफी चर्चा में है।