Edited By Mehak, Updated: 09 Mar, 2025 01:12 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी छुट्टियां मनाने Seychelles गई हुई हैं और वहां से अपने फैंस को लगातार खूबसूरत झलकियां दिखा रही हैं। हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार फोटो डंप शेयर किया, जिसमें उनकी मस्ती और वेकेशन...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी छुट्टियां मनाने Seychelles गई हुई हैं और वहां से अपने फैंस को लगातार खूबसूरत झलकियां दिखा रही हैं। हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार फोटो डंप शेयर किया, जिसमें उनकी मस्ती और वेकेशन की झलक देखने को मिली। धूप, समुद्र और सफेद रेत के बीच अनन्या की यह ट्रिप किसी ड्रीम वेकेशन से कम नहीं लग रही।
समंदर किनारे अनन्या का जलवा
अनन्या ने अपनी इंस्टा पोस्ट को 'She sells sea shells on the sea shore in Seychelles' कैप्शन के साथ शेयर किया। उन्होंने अपने इस वेकेशन एल्बम में कई खूबसूरत तस्वीरें डालीं।
अनन्या की फोटोज में क्या खास था?
अनन्या पांडे बीच पर मस्ती करती नजर आईं, जहां उन्होंने खूबसूरत बिकिनी पहनी थी। एक तस्वीर में वह साइकिलिंग करते हुए नजर आ रही हैं, जहां बैकग्राउंड में हरियाली और शांत सड़कों की झलक है।उन्होंने पूलसाइड से भी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं। फ्लाइट से ली गई एक तस्वीर भी शामिल थी, जिसमें सेशेल्स के खूबसूरत नज़ारे दिख रहे थे।
होटल में स्वागत के लिए बिछाई गई मैट की झलक भी उनके पोस्ट में दिखी। लेकिन इस फोटो डंप का सबसे खास और क्यूट मोमेंट वह था जब अनन्या ने 100 साल पुराने कछुओं को खाना खिलाया। यह मोमेंट फैंस को बेहद पसंद आया, और सभी ने इस पर जमकर प्यार लुटाया।

सुपर बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान का खास रिएक्शन
अनन्या की इस पोस्ट पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान का भी खास रिएक्शन आया। सुहाना ने कमेंट सेक्शन में एक छोटा लेकिन दमदार शब्द लिखा- 'Hot', और कुछ इमोजी के साथ अनन्या की तारीफ की।