फिल्मों से दूर लग्जरी लाइफ जी रही हैं अमृता राव, 7 साल डेट करने के बाद की थी आरजे से शादी

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jun, 2019 10:36 AM

amrita rao living royal life stay away from limelight

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव आज अपना 38वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं।  7 जून 1981 को अमृता का जन्‍म मुंबई में हुआ था। अमृता ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया। वह अचानक मॉडलिंग की दुनिया में आईं।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव आज अपना 38वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं।  7 जून 1981 को अमृता का जन्‍म मुंबई में हुआ था। अमृता ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया। वह अचानक मॉडलिंग की दुनिया में आईं। वह कॉलेज में थीं और उन्‍हें उन्‍हें एक क्रीम के प्रचार के लिए चुना गया। लगभग 18 महीनों में उन्होंने 35 से अधिक ऐड फिल्मों में काम किया।

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर

अमृता ने साल 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमृता के साथ आर्य बब्बर नजर आए थे। फिल्म में अमृता की एक्टिंग को सराहा गया था। इसके बाद अमृता 'इश्क विश्क' में नजर आईं। इस फिल्म से वह काफी सुर्खियों में आईं थीं। फिल्म में अमृता ने कॉलेज गर्ल का रोल प्ले किया था।

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर

अमृता ने कई हिट फिल्में जिसमें 'मैं हूं ना' और 'विवाह' के नाम शामिल हैं। फिल्म 'विवाह' में अमृता ने अपनी सादगी से दर्शकों के बीच पर्फेक्ट लड़की की छवि बनाई।  बॉलीवुड के अलावा उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। अमृता ने साल 2013 तक बॉलीवुड और तेलुगु में कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। 

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर

 

बोल्ड सीन्स को हमेशा किया मना

अमृता को फिल्मों में बोल्ड सीन्स करना पसंद नहीं है। अमृता ने शुरू से ही कभी बोल्डनेस नहीं दिखाई।यही वजह है कि व अब फिल्मों में नहीं आना चाहती। उन्हें जो कम्फर्ट लगता है वो वही फिल्मों के लिए हां करती है लेकिन अब उन्हें वो कम्फर्ट जोन नहीं मिलता है।

 

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर

अमृता को यशराज फिल्म से एक फिल्म का ऑफर आया था। जिसमें अमृता के अपोजिट रणबीर कपूर को कास्ट किया जाना था। फिल्म के एक सीन में अमृता को रणबीर को किस करना था लेकिन इस सीन के लिए अमृता ने मना कर दिया।

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर

 

सलमान की बहन बनने से किया था इनकार

अमृत को सलमान खान की फ‍िल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो भी ऑफर' हुई थी लेकिन उन्‍होंने इसके ल‍िए मना कर दिया था। इस फ‍िल्‍म में अमृता को सलमान खान की बहन का रोल दिया जा रहा था, जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया। बाद में यह रोल स्‍वरा भास्‍कर को मिला। 

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर

 

आरजे अनमोल संग रचाई शादी 

अमृता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने आरजे अनमोल को 7 साल तक डेट किया । फिल्मी करियर में गिरावट आई तो अमृता ने गुपचुप तरीके से साल 2016 में बाॅयफ्रेंड अनमोल से शादी कर ली। इसके बाद से अमृता सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं। बता दें कि काम ना मिलने के बावजूद अमृता का नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शुमार है।

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता राव की सालाना आय 20 मिलियन डॉलर है। फिल्में छोड़ अमृता कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं जिसके लिए वो मोटी रकम लेती हैं। इसके अलावा अब अमृता प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं। 

PunjabKesari,अमृता राव इमेज,अमृता राव फोटो,अमृता राव पिक्चर

बता दें कि 6 साल बाद उन्होंने 'ठाकरे' फिल्म से वापसी की। इस फिल्म में वह नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ नजर आईं थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!