Edited By Konika, Updated: 12 Feb, 2016 04:00 PM

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमोल पालेकर की पत्नी संध्या गोखले ने एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम एक खत लिखा है। इस खत में उन्होंने सनी से अपनी दिल खुलकर बात कही है।
मुुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमोल पालेकर (Amol Palekar) की पत्नी संध्या गोखले (Sandhya Gokhale) ने एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) के नाम एक खत लिखा है। इस खत में उन्होंने सनी से अपनी दिल खुलकर बात कही है। दरअसल यह बात उनके एक इंटरव्यू से जुड़ी हुई है, जिसमें एक पत्रकार ने उनसे असहज होने वाले कई सवाल पूछे थे, सनी बहुत ही धैर्य और मुस्कुराहटों के साथ देती चली गईं थीं । संध्या ने खत में सनी की इन्हीं खूबियों की तारीफ की है।
अमोल पालेकर की पत्नी संध्या ने पत्र में ये लिखा
उन्होंने अपने इस पत्र में लिखा है, 'हलो सनी, नैशनल टेलीविजन पर इंटरव्यू लेने वालों के बेवकूफाना सवालों का जिस धैर्य और सम्मान के साथ जवाब दिया है, उसके कारण मैं यह लिखने पर मजबूर हो गई हूं। वह आपकी मौजूदगी को नकारने की कोशिश में था और उनमें खुल्लम-खुल्ला स्त्री-द्वेष की भावना नज़र आ रही थी। वह निजी लालच और सांस्कृतिक हीनभावनाओं के बीच बिखरा सा नजर आ रहा था।'
अपने पहले ही सवाल में उनका अजेंडा साफ हो गया था। वह एक 'अनैतिक काम' के बारे में उस इंसान से स्वीकार करवाना चाहते थे, जो कि 'शर्मनाक' सेक्स ऑब्जेक्ट के तौर पर इतना बिकाऊ रहा है।