हाई बूट्स... डेनिम जीन्स में Amitabh Bachchan का लुक देख फैंस को आई ‘शहंशाह’ की याद
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 18 Jul, 2023 03:49 PM
शेयर की गई फोटो में बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ का जबरदस्त लुक देख सकते हैं।
मुंबई। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट रिस्पेक्टेड और मौस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं। एक्टर अपनी बात लोगों तक पहुंचाना खूब अच्छे से जानते हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ लाइफ अपडेट शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब एक्टर ने अपना एक पुराना फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
शेयर की गई फोटो में बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ का जबरदस्त लुक देख सकते हैं। यह फोटो काफी पुरानी है। फोटो में अमिताभ बच्चन हाई बूट्स, डेनिम जीन्स, लाइट शर्ट और लेदर जैकेट पहने नजर आ रहें हैं। एक्टर ने एक हाथ में दूरबीन पकड़ी हुई है। ब्राउन शेड्स लगाए अमिताभ का अंदाज खास लग रहा है। अमिताभ की इस फोटो पर फैंस भी लगातार कमेंट्स कर रहें हैं। फैंस उनकी तारीफ कर रहें हैं।
अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘अच्छे दिन थे यार!!’ फैंस भी एक्टर की फोटो पर दिल खोल कर कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा ‘जियो अमित सर जियो ❤️❤️ कौन है ये 18 साल का लड़का??’ दूसरे ने लिखा ‘अँधेरी रातों में सुनसान राहों पर जब कोई मसीहा निकलता है तो उसे शहंशाह कहते हैं।’