सात वचनों' का फिर से रिन्यू:पेस्टल पिंक लहंगे में प्यारी दिखीं 'ये हैं मोहब्बतें' फेम अमित की दुल्हनिया, मम्मी-पापा की शादी में जियाना ने मचाया धमाल

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Oct, 2023 01:55 PM

amit tandon and his wife ruby renew wedding wows

'ये हैं मोहब्बतें' एक्टर अमित टंडन एक बार फिर दुल्हा बन गए हैं। अमित टंडनऔर उनकी पत्नी रूबी ने अपने 'सात वचनों' को फिर से रिन्यू करते हुए दोबारा शादी रचाई। दरअसल,2007 में शादी के बंधन में बंधे अमित और रूबी 2017 में तलाक लेने वाले थे। हालांकि, जब...

मुंबई: 'ये हैं मोहब्बतें' एक्टर अमित टंडन एक बार फिर दुल्हा बन गए हैं। अमित टंडनऔर उनकी पत्नी रूबी ने अपने 'सात वचनों' को फिर से रिन्यू करते हुए दोबारा शादी रचाई। दरअसल,2007 में शादी के बंधन में बंधे अमित और रूबी 2017 में तलाक लेने वाले थे।

PunjabKesari

हालांकि, जब रूबी दुबई में कुछ सरकारी अधिकारियों को धमकी देने के आरोप में फंस गईं, तब अमित ने उनका साथ दिया और उन्हें एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के सच्चे साथी हैं।

PunjabKesari

ऐसे में कपल ने अब एक बार फिर अग्नि को साक्षी मानकर 'सात वचन' लिए और अपने मिलन का शानदार तरीके से जश्न मनाया। इस जश्न में कपल की 13 साल की बेटी ने भी खूब एंजॉय किया।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो कपल पेस्टल पिंक कलर के आउटफिट में काफी जच रहा था। इस खास दिन के लिए दुल्हे राजा अमित ने पेस्टल गुलाबी रंग के कुर्ता-पायजामा सेट में बेहद डैशिंग लग रहे थे, जिसे उन्होंने मैचिंग नेहरू जैकेट के साथ पेयर किया था।

PunjabKesari

वहीं अमित की दुल्हनिया रूबी पिंक कलर के हैवी लहंगे में राजकुमारी की तरह तैयार हुई थीं। उन्होंने हल्के मेकअप, मेंहदी लगे हाथ और चुनिंदा डायमंड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।

PunjabKesari

 
13 साल की बेटी जियाना ने मम्मी-पापा संग दिए पोज 

कपल ने अपने मिलन का जश्न शानदार तरीके से मनाया था, जिसमें उनके करीबी और खासकर उनकी 13 साल की बेटी जियाना ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

PunjabKesari

अपने माता-पिता के साथ उनके स्पेशल डे पर पोज़ देने से लेकर, उन्हें कसकर गले लगाने तक, जियाना ने वास्तव में अमित और रूबी की शादी के रिन्यू फंक्शन का पूरा आनंद लिया। शेयर की तस्वीरों के साथ कपल ने एक स्पेशल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा- 'प्यार आसान नहीं है, इसमें बहुत सी कठिनाई आती हैं, लेकिन भगवान हमेशा हमारे साथ रहें और हमारे लिए रहें।'

PunjabKesari

इससे पहले अमित ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत फोटोज शेयर की थीं। अपने इस खास दिन के लिए अमित ग्रीन कलर के कुर्ते और सफेद पैंट में हैंडसम लग रहे थे। दूसरी ओर रूबी ने व्हाइट कलर का कढ़ाईदार शरारा सेट पहना था, जिसके साथ उन्होंने फ्लोरल ज्वेलरी पेयर की थी।पिंक आईशैडो, ग्लॉसी लिपस्टिक, विंग्ड आईलाइनर, डिफाइन्ड ब्रो और मिडिल-पार्टेड हेयरस्टाइल उनके लुक को चार-चांद लगा रहे थे।  

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!