Amazon Mini TV की प्रेरणादायक स्टोरी 'Dhavak' में जोश और उत्साह का डोज़

Edited By Dishant Kumar, Updated: 01 Sep, 2022 02:17 PM

amazon mini tv s inspirational story  dhavak

अभिषेक शर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, शार्ट फिल्म 'धावक' अमेज़न मिनीटीवी पर रिलीज़ हो चुकी है, इसमें लोकप्रिय अदाकार सृष्टि श्रीवास्तव और वैभव तलवार मुख्य भूमिका में नज़र आ रहें है और वो भी एक ऐसे किरदार में जो बिलकुल हट कर है ये शॉर्ट फिल्म दिल को...

Amazon Mini TV की प्रेरणादायक स्टोरी 'Dhavak' में जोश और उत्साह का डोज़

Rating : 4,   Cast : Srishti Shrivastava, Vaibhav Talwar,   Director: Abhishek Sharma


अभिषेक शर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, शार्ट फिल्म 'धावक' अमेज़न मिनीटीवी पर रिलीज़ हो चुकी है, इसमें लोकप्रिय अदाकार सृष्टि श्रीवास्तव और वैभव तलवार मुख्य भूमिका में नज़र आ रहें है और वो भी एक ऐसे किरदार में जो बिलकुल हट कर है ये शॉर्ट फिल्म दिल को छू लेने वाली है, जिसमें इसकी जोश और उत्साह से भरी और प्रेरणादायक कहानी की झलक दिखाई देती है. इसको डायरेक्ट भी अभिषेक शर्मा ने ही किया है 
फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की एक होनहार महिला धावक, सुधा सिंह (सृष्टि) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके मन में गोल्ड मेडल जीतने की चाहत है सुधा सिंह राज्य चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रही और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण जीतने की उम्मीद करती है लेकिन समाज की बाधाएं उनकी राह में सबसे बड़ी रुकावट बन जाती हैं. उसके माता-पिता उसकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं, लेकिन उसकी शादी की कामना करते हैं लेकिन इसका भी सुधा सिंह (सृष्टि) के अनोखा हल निकालती है और अपने माता-पिता के आगे एक शर्त रखती है कि जो भी लड़का उसे रेस में हराएगा वो उसी से शादी करेगी 

एक्टिंग -  42 मिनट की इस फिल्म में सारे ही अदाकारों की हुनर निखर कर सामने आ रहा है , एक धावक के रूप में सृष्टि श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस भी शानदार है , वो इस किरदार में काफी जैम रही हैं वहीँ वैभव तलवार की अदाकारी भी सराहनीय है 

रिव्यू - ‘धावक’ लोगों को सपने देखने के लिए प्रेरित करने का एक गंभीर प्रयास है और ये शार्ट फिल्म आपको नायक की यात्रा से जोड़े रखता है अन्य स्पोर्ट्स फिल्मों के विपरीत, 'धवक' सिर्फ क्लाइमेक्टिक गेम पर केंद्रित नहीं है लेकिन यह दिलचस्प कहानी और शार्प स्क्रीन प्ले है जो शुरू से अंत तक आपका ध्यान खींचती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!