एजाज खान ने जताई प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी देने की इच्छा, फैंस से की ये गुजारिश

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Oct, 2025 12:29 PM

ajaz khan expressed his desire to donate his kidney to premanand ji maharaj

वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज के दुनियाभर में करोड़ों श्रद्धालू हैं। हाल ही में इस महान संत की सेहत बिगड़ने की खबर सामने आई, जो किडनी फेल होने की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में प्रेमानंद जी के भक्त उनकी सेहत को लेकर चिंता में हैं और...

मुंबई. वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज के दुनियाभर में करोड़ों श्रद्धालू हैं। हाल ही में इस महान संत की सेहत बिगड़ने की खबर सामने आई, जो किडनी फेल होने की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में प्रेमानंद जी के भक्त उनकी सेहत को लेकर चिंता में हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच मशहूर एक्टर एजाज खान ने प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी डोनेट करने की इच्छा जाहिर की है और अपने फैंस से भी संत के लिए दुआ करने की अपील की है। 

PunjabKesari

 

हाल ही में एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अगर मेडिकल जांच में उनकी किडनी फिट पाई जाती है तो वह इसे दान करने को तैयार हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

एजाज खान ने कहा, “दोस्तों, प्रेमानंद जी महाराज एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने कभी किसी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहा और न ही कभी किसी को उकसाया। मेरा मन करता है कि मैं उनसे मिलूं और अगर मेरी किडनी उनके लिए मैच करती है तो मैं उन्हें अपनी किडनी देना चाहता हूं।”

आगे एजाज ने कहा, “दोस्तों, उनके लिए प्रार्थना करें कि यह महान शख्सियत 100 साल और जीएं और भारत के साथ-साथ हम सभी का भला करें। मैं आपसे जरूर मिलने आऊंगा, सर।”

 

राज कुंद्रा भी कर चुके हैं किडनी दान करने की बात
एजाज खान से पहले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व एक्टर राज कुंद्रा भी प्रेमानंद जी महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन संत ने इस ऑफर को लेने से मना कर दिया था।

क्या कहते हैं प्रेमानंद जी ?

बता दें, हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने भक्तों से अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए कहा था- “मेरी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। अब मेरे स्वास्थ्य को ठीक करने का कोई रास्ता नहीं बचा है। मुझे अब जाना होगा, आज नहीं तो कल।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!