Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Apr, 2019 03:54 PM

बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में बेटे युग के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए। इस दौरान जूनियर देवगन काफी मस्ती के मूड में दिखाई दिए। दरअसल, अजय सिंगापुर के लिए रवाना हुए हैं। जहां से उनकी बेटी न्यासा स्कूलिंग कर रही हैं। जब भी अजय और काजोल को वक्त...
मुंबई:बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में बेटे युग के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए। इस दौरान जूनियर देवगन काफी मस्ती के मूड में दिखाई दिए। दरअसल, अजय सिंगापुर के लिए रवाना हुए हैं। जहां से उनकी बेटी न्यासा स्कूलिंग कर रही हैं। जब भी अजय और काजोल को वक्त मिलता है वो बेटी से मिलने जाते हैं। एयरपोर्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार से निकलने के बाद जब अजय अपने पेपर्स कलेक्ट कर रहे थे तो युग उनसे दूर जाकर चलने लगे। अजय के बार-बार बुलाने पर भी युग उछल कूद करते रहे हालांकि थोड़ी देर बाद युग अपने पिता अजय के पास आते हैं और साथ में चलने लगते हैं।

बाप-बेटे दोनों ने ही इस मौके पर टी शर्ट पहना हुआ है। अजय के बेटे युग काफी क्यूट लग रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अजय और काजोल का बेटा मस्ती करते हुए पेपराजी के कैमरों में कैद हुआ है। इससे पहले भी उनकी शरारत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय इन दिनों फिल्म 'दे दे प्यार दे' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ तब्बू और रकूल प्रीत हैं। फिल्म 17 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'तानाजी', 'भुज' और 'RRR' में भी नजर आएंगे।