Edited By suman prajapati, Updated: 05 Mar, 2025 01:26 PM

साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना कुछ दिनों पहले जिम में चोटिल हो गई थीं, जिससे उनके पैर में काफी फ्रैक्चर हुआ था। चोट लगने के कारण रश्मिका के काम पर काफी प्रभाव पड़ा था और शूटिंग रोकनी पड़ी थी। वहीं, अब एक्ट्रेस इस चोट से उबर आई हैं और...
मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना कुछ दिनों पहले जिम में चोटिल हो गई थीं, जिससे उनके पैर में काफी फ्रैक्चर हुआ था। चोट लगने के कारण रश्मिका के काम पर काफी प्रभाव पड़ा था और शूटिंग रोकनी पड़ी थी। वहीं, अब एक्ट्रेस इस चोट से उबर आई हैं और करीब डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी है।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' की शूटिंग जनवरी 2025 तक जोर-शोर से चल रही थी। हालांकि, पैर में चोट लगने के कारण दिल्ली शेड्यूल को रोक दिया गया था। वहीं, अब एक्ट्रेस के ठीक होते ही फिल्म निर्माता आदित्य सरपोतदार ने पिछले हफ्ते फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना इस समय मुंबई में रियल लोकेशन पर शूटिंग कर रहे हैं। वे अपने को-स्टार परेश रावल के साथ 'थामा' की शूटिंग कर रहे हैं। 27 मार्च को कास्ट और क्रू शूटिंग के लिए फिल्म सिटी में शिफ्ट हो जाएंगे। दिल्ली के घरों और गलियों को दर्शाते सेट बनाए गए हैं।
वहीं, रश्मिका और विक्की कौशल की फिल्म 'थामा' की बात करें तो यह दो समयसीमाओं में सेट है, लेकिन ताजा चर्चा यह है कि फिल्म में एक प्रेम कहानी है। यह फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी। दिनेश विजन और अमर कौशिक ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वहीं, निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने फिल्म की कहानी लिखी है।