Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Feb, 2025 11:23 AM

बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन इस समय मचअवेटेड फिल्म 'बाॅर्डर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इन सबके बीच वरुण धवन एक हादसे का शिकार हो गए हैं। वरुण धवन की गली में चोट लग गई है और उन्होंने अपने जख्म को गहरा भी बताया।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन इस समय मचअवेटेड फिल्म 'बाॅर्डर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इन सबके बीच वरुण धवन एक हादसे का शिकार हो गए हैं। वरुण धवन की गली में चोट लग गई है और उन्होंने अपने जख्म को गहरा भी बताया।
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में वरुण धवन ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस संग अपना दर्द शेयर किया है। एक्टर ने घायल उंगली की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'यह एक गहरा जख्म है। 'तस्वीर में उनकी उंगली पर कट के निशान हैं।
बीते दिन मेकर्स ने बॉ 'बाॅर्डर 2' के सेट से वरुण और सनी संग टीम की पहली तस्वीर भी शेयर की थी। तस्वीर में सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चनाना, बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह साथ में नजर आए। सनी और वरुण जहां सेना के टैंक के ऊपर बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं निर्माता टैंक के सामने खड़े नजर आए थे।मेकर्स ने कैप्शन में लिखा-'एक्शन, विरासत और देशभक्ति! झांसी में 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है। वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए।'