एक्ट्रेस Jennifer Aniston ने बराक ओबामा के साथ अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं मिशेल को जानती हूं...

Edited By Mehak, Updated: 25 Jan, 2025 01:38 PM

actress jennifer aniston broke silence on rumors of affair with barack obama

जेनिफर एनिस्टन ने बराक ओबामा के साथ अफेयर की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह मिशेल ओबामा को बराक से ज्यादा जानती हैं। इसके साथ ही, जेनिफर ने साल्मन फेसियल और अपनी अजीब ट्रैवल आदतों पर भी मजाक किया। उनका यह...

बाॅलीवुड तड़का : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन के बीच रोमांस की अफवाहें एक बार फिर इंटरनेट पर फैल रही हैं। यह गपशप पहले पिछले साल तब शुरू हुई थी जब InTouch मैगज़ीन ने "The Truth About Jen & Barack" शीर्षक से एक आर्टिकल प्रकाशित किया था। अब यह अफवाहें फिर से सुर्खियों में हैं, क्योंकि हाल ही में रिपोर्ट्स में बराक और मिशेल ओबामा के बीच तनाव की बात की गई है।

PunjabKesari

इन अफवाहों के बीच जेनिफर एनिस्टन का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू जिमी किमेल लाइव! शो का है, जिसमें जेनिफर ने अपने बारे में आई कई टैबलॉयड स्टोरीज के बारे में मजाकिया अंदाज में बात की। खासकर, जेनिफर ने उस अफवाह पर भी मजाक किया जिसमें कहा गया था कि उनका बराक ओबामा के साथ सीक्रेट रोमांस चल रहा है। उन्होंने कहा, 'जब भी आपके पब्लिसिस्ट से कोई कॉल आती है और आप सोचते हैं, 'क्या अब क्या होगा?', और फिर वो आता है... ये वही था', और हंसते हुए कहा, 'मुझे इस पर गुस्सा नहीं आया।' इसके बाद उन्होंने यह भी साफ किया, 'मैं मिशेल को उनके मुकाबले ज्यादा जानती हूं।'

इंटरव्यू में जेनिफर ने अपनी कुछ अजीबो-गरीब आदतों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह एक बार साल्मन के शुक्राणु से बने फेसियल का इस्तेमाल कर चुकी हैं और मजाक करते हुए कहा, 'क्या मैं साल्मन जैसी नहीं दिखती? क्या मेरी त्वचा सुंदर साल्मन जैसी नहीं है?'

PunjabKesari

इसके अलावा, जेनिफर ने यह भी खुलासा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय ट्रिप्स के दौरान हमेशा जैतून के जार और अपनी मृत थेरेपिस्ट की राख से भरी ज़िपलॉक बैग साथ लेकर जाती हैं। उन्होंने हंसी में कहा, 'क्या मैं इसे सही ठहरा सकती हूं... यह थोड़ा सच है।'

इंटरव्यू के अंत में, किमेल ने उनसे पूछा कि क्या उनकी फैमिली वाकई क्रिसमस ईव पर उन्हें बेली डांस करने के लिए कहती है। जेनिफर ने हंसते हुए जवाब दिया, 'कभी भी, सिर्फ क्रिसमस ईव नहीं', और बताया कि कैसे उनकी ग्रीक संस्कृति के कारण उनका परिवार हमेशा ऐसे प्रदर्शन करता था।

PunjabKesari

'ग्रीक्स को परिवारिक डिनर का बहुत शौक होता है। हां, वे कहते थे, 'चलो उठो और देखो'... मुझे बहुत घबराहट होती थी जब मेरे दोस्त ऐसा करते हैं क्योंकि मुझे बचपन में अपनी बड़ी आंटियों, चाचाओं और दादी-नानी के सामने बेली डांस करना पड़ता था', जेनिफर ने बताया।



 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!